Delhi Violence Case: आरोपपत्र को लेकर उमर खालिद ने कोर्ट में जताई आपत्ति
उमर खालिद ने वकीलों के माध्यम से सोमवार को मुख्य महानगर दंडाधिकारी दिनेश कुमार की कोर्ट में याचिका दायर की है। उमर खालिद ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से कहा है कि मुझे प्रति मिलने से पहले आरोपपत्र पर मीडिया रिपोर्टिंग से विधिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददात। दिल्ली दंगे की साजिश रचने के आरोप में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद ने सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में याचिका दायर कर मीडिया तक आरोपपत्र की प्रति पहुंचे पर आपत्ति जताई। उमर ने कोर्ट में कहा कि अभी तक उसे पूरक आरोपपत्र की प्रति नहीं मिली है। उसने गुहार लगाते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस से यह पूछा जाए कि आरोपपत्र की प्रति मीडिया तक कैसे पहुंच रही है। उमर ने यह भी कहा कि उसने दंगे में अपनी भूमिका कबूलने के किसी बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।
फरवरी में खजूरी खास इलाके में हिंसा हुई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जांच अधिकारी ने बीते वर्ष 26 दिसंबर को उमर खालिद के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था। जिसमें उस पर दंगे भड़काने समेत कई आरोप लगाए गए थे।
उमर खालिद ने वकीलों के माध्यम से सोमवार को मुख्य महानगर दंडाधिकारी दिनेश कुमार की कोर्ट में याचिका दायर की है। उमर खालिद ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से कहा है कि मुझे प्रति मिलने से पहले आरोपपत्र पर मीडिया रिपोर्टिंग से विधिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। उसने कहा कि अभियोजक और जांच अधिकारी से पूछा जाए कि मीडिया को आरोपपत्र की प्रति कैसे मिल रही है।
जांच के दौरान रोका गया युवक, एफआरएस की पहचान में निकला लुटेरा
वहीं, जामिया नगर थाना पुलिस ने फेस रिकग्नाइजिंग सिस्टम (एफआरएस) के जरिये एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सुहैल अंसारी के रूप में की गई है। उससे चोरी की बाइक बरामद की गई है। दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि रविवार को जामिया नगर पुलिस वाहन चोरी और झपटमारी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त कर रही थी। पुलिस टीम को ई-बीट बुक से एफआरएस सिस्टम का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे से¨लग क्लब रोड पर बाइक सवार को पुलिस ने रोका और उसकी तस्वीर सिस्टम में अपलोड की गई। इसमें उसकी पहचान सुहैल अंसारी के रूप में की गई। वह चोरी, लूट और झपटमारी के 18 मामलों में वांछित था। पुलिस आरोपित की निशानदेही पर उसके साथी अमीन की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।