Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UER-2 शुरू होने से दिल्ली के लोग खुश, बोले- जाम के झंझट से मिलेगी राहत; समय भी बचेगा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:39 AM (IST)

    यूईआर-2 सड़क मार्ग के खुलने से बाहरी दिल्ली के लोगों को जाम से राहत मिलेगी और समय की बचत होगी। रोहिणी और गुरुग्राम से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बवाना-नरेला औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। जीटी करनाल रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा जिससे परिवहन सुगम होगा। लोगों ने इस नए मार्ग का स्वागत किया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने रोहिणी में यूईआर-2 सड़क मार्ग के लोकार्पण किया।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी में यूईआर-2 सड़क मार्ग के लोकार्पण के अवसर को कृष्ण जन्माष्टमी और आजादी महोत्सव को कुछ इस अंदाज में जोड़ा कि जनसभा में काफी देर तक तालियां बजती रहीं और कुछ उत्साहित लोग चिर-परिचित शैली में मोदी-मोदी के नारे भी लगाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी और बाहरी दिल्ली के लोगों की खुशी इसलिए भी दोगुनी रही कि दिल्ली के अन्य हिस्सों के साथ-साथ गुरुग्राम से उनकी कनेक्टविटी और बेहतर हुई है। यूईआर-2 से यहां के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और समय-ईंधन भी बचेगा।

    साथ ही रोहिणी, बाहरी रिंग रोड के अलावा मुकरबा चौक, जीटी करनाल रोड से वाहनों का दबाव कम होने का अनुमान है। इस नए सड़क मार्ग से बवाना-नरेला औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति-व्यापारी, कामगार व नौकरीपेशा लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

    यूईआर-2 सड़क मार्ग के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री की जनसभा में लोग खुश नजर आए। जनसभा के बाद नया सड़क मार्ग आम लोगों के लिए खोला गया तो लोगों ने अपने वाहन खूब दौड़ाए। कई युवा अपने दोपहिया वाहनों पर तिरंगा लगाकर यूईआर-2 पर दौड़ाते दिखाई दिए।

    नए मार्ग के शुभारंभ के मौके को यादगार बनाने के लिए लोगों ने दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए जनसभा पहुंचे रोहिणी सेक्टर-16 के रहने वाले युवा सौरभ महाजन का कहना है कि यूईआर-2 से रोहिणी के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

    लोगों को सहूलियत के साथ-साथ रोहिणी क्षेत्र में ट्रैफिक लोड में भी कमी जाएगी। हरियाणा के देवता गांव से आए हरिराम का कहना है कि नए रोड के बनने से हरियाणा से दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। ज्वालाहेड़ी से जनसभा में आए सरदार इंद्रपाल सिंह का कहना है कि नए मार्ग के शुरू होने से बाहरी रिंग रोड पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

    जीटी करनाल रोड पर अलीपुर से शुरू होकर यह नया मार्ग बरवाला, रोहिणी सेक्टर-37 से 39, रोहिणी हेलीपोर्ट, कराला, मुंडका, द्वारका होते हुए गुरुग्राम तक जाएगा। यूईआर-2 शुरू होने से पहले पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा से आने वाले वाहन जीटी करनाल रोड से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुरुग्राम जाते थे।

    जिन लोगों को गुरुग्राम की ओर जाना है, उन्हें अब दिल्ली के अंदर आने की आवश्यकता नहीं रहेगी, यूईआर-2 से होते हुए गुरुग्राम की ओर आ-जा सकेंगे। इससे बाहरी दिल्ली की सड़कों से वाहनों का दबाव कम होगा। नए मार्ग के आरंभ होने से बाहरी दिल्ली क्षेत्र राजधानी के अन्य इलाकों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यानि बाहरी दिल्ली राजधानी के अन्य हिस्सों व गुरुग्राम के और नजदीक आ जाएगी।

    फेडरेशन आफ एमएसएमई वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गर्ग का कहना है कि मालवाहक वाहनों को अब दिल्ली के भीतर जाने की जरूरत नहीं होगी, इससे ट्रांसपोटेशन व कनेक्टिविटी बेहतर होगी। व्यापार आसान होगा। दिल्ली मूल ग्रामीण पंचाचत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स ने कहा कि यूईआर-2 से ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    बहादुरगढ़ (हरियाणा) से हर रोज पूठकलां स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल आना-जाना पड़ता है। पहले अस्पताल तक पहुंचने में 60-70 मिनट लगते थे। सड़क में गड्ढों व यातायात की समस्या से भी जूझना पड़ता था। अब यूईआर-2 से यह सफर 30 मिनट में पूरा हो जाता है। समय भी बचता है और वाहन के ईंधन की भी बचत है।

    डॉ. सौरव, चिकितसक, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल, पूठकलां

    एयरपोर्ट तक पहुंचने में अब दो से लेकर तीन घंटे लगते हैं, नए सड़क मार्ग से महज 40-45 मिनट में लोग एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। खुद और उनकी पत्नी को कई बार एयरपोर्ट जाना हाेता है, अब समय के साथ-साथ वाहन का ईंधन भी बचेगा।

    सौरभ महाजन, प्राइवेट सेक्टर में नौकरी