Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Delhi: दीपावली पर हुआ विवाद, 20 दिन बाद चाकू से गोदकर मार डाला

    By Geetarjun Edited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:51 PM (IST)

    दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके में दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद का खूनी अंजाम सामने आया है। 20 दिन बाद बदला लेने के लिए दो बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे एक की मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।

    Hero Image
    आरोपियों ने बदला लेने के लिए मौर्या एन्क्लेव थाना क्षेत्र में दो युवकों को मारे चाकू।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार की रात दो बदमाशों ने मौर्या एन्क्लेव थाना क्षेत्र में दो युवकों पर चाकू ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। आनन-फानन दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक घायल की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी विकास उर्फ मूरत को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल चाकू जब्त कर लिया है। पुलिस फरार अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

    एक युवक अस्पताल लेकर पहुंचा

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी। जानकारी देने वाले ने बताया कि वह भगवान महावीर अस्पताल में दो युवकों को लेकर आया है, जिन पर चाकू से हमला हुआ है। पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि घायल मनीष को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है।

    मृतक के पेट और दूसरे की पीठ पर चाकू से वार

    इसके पेट में कई बार चाकू मारे गए थे, जबकि मृतक के साथी हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई। इसकी पीठ पर चाकू से कई वार किए गए हैं। घटनास्थल पर क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं।

    साथी आरोपियों की तलाश जारी

    पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाकर आरोपी विकास उर्फ मूरत को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी से पता चला कि दीपावली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर मृतक और घायल से विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए उन पर चाकू से हमला किया है। पुलिस अब फरार इसके अन्य साथी का पता लगा रही है।

    ये भी पढ़ें- पिता की डांट से नाराज किशोरी ने कर डाला ऐसा कांड, पुलिस की जांच में खुला राज; हर कोई है हैरान

    आनंद विहार में नाबालिग की पीटकर हत्या

    वहीं, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में डंडे से पीटकर 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम मंगलवार दोपहर तीन बजे दिया है। वारदात के वक्त नाबालिग अपने चचेरे भाई के साथ साई मंदिर से भंडारा लेने जा रहा था। रास्ते मे अज्ञात के साथ नाबालिग की किसी बात पर कहासुनी हो गई थी।

    नाबालिग राहुल अपने परिवार के साथ आनंद विहार की झुग्गी में रहता था। परिवार में मां व तीन भाई और दो बहन हैं। एक बहन हत्या के मामले में डासना जेल में बंद है। नाबालिग पढ़ाई नहीं करता था। आरोपी की पहचान नहीं हुई है। मृतक की मां साईं मंदिर के बाहर भीख मांगने का काम करती है।