Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro में अश्लीलता की हदें पार! भोजपुरी के अश्लील गाने पर जमकर थिरकीं युवती, उठी कार्रवाई की मांग

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 11:58 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन स्टेशन पर दो युवतियों का रंग लगाकर डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे अश्लील बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पिछले साल भी होली पर मेट्रो में डांस करते दो युवतियों का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस बार अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    Hero Image
    होली के दौरान दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी के अश्लील गाने पर युवती का डांस।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के स्टेशन पर दो युवतियों का डांस करते अलग-अलग दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दोनों युवतियां चेहरे पर रंग लगाकर भोजपुरी व हिंदी गाने पर डांस करती दिख रही हैं। लोग इसे अश्लील व आपत्तिजनक बताते हुए दोनों युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वीडियो में एक युवती अगले डांस करती दिख रही है। दूसरे वीडियो में मेट्रो स्टेशन पर दोनों युवतियां डांस करती दिख रही हैं। आसपास स्टेशन कई यात्री भी खड़े हैं। पिछले वर्ष भी होली में मेट्रो में अश्लील डांस करते दो युवतियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। तब पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। ताजा मामले में अब तक कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने लोगों की शिकायतों पर अब तक कोई बयान भी नहीं दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manisha Dancer (@manishadancer01)

    होली पर मेट्रो का परिचालन ढ़ाई तक बंद

    वहीं, होली के कारण शुक्रवार को सुबह छह बजे से दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। ताकि मेट्रो के कर्मचारी अपने परिवार के साथ होली मना सकें। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी कारिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इसलिए दोपहर ढाई बजे से यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने दो दिन पहले ही सूचना जारी लोगों को जानकारी दी थी।

    दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी की बढ़ी घटनाएं

    केबल चोरी की घटनाएं दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। पुलिस ने कई मामलों मेंं कार्रवाई भी की है। इसके बावजूद केबल चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। लिहाजा, अब केबल चोरी संभावित इलाकों की पहचान कर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से मेट्रो कारिडोर की निगरानी होगी। इसके लिए डीएमआरसी ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएमआरसी के अनुसार पिछले वर्ष जून से अब तक मेट्रो कारिडोर पर केबल चोरी की 89 घटनाएं हुई हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro में केबल चोरी से परेशान DMRC, ड्रोन और CCTV से करेगी मेट्रो कॉरिडोर की निगरानी