Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro में केबल चोरी से परेशान DMRC, ड्रोन और CCTV से करेगी मेट्रो कॉरिडोर की निगरानी

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 08:07 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं से DMRC परेशान है। हर महीने औसतन 9-10 केबल चोरी की घटनाएं हो रही हैं। रेड लाइन पर शास्त्री पार्क से मानसरोवर पार्क के बीच सबसे ज्यादा चोरी होती है। अब संभावित इलाकों की पहचान कर ड्रोन और CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी। डीएमआरसी इसके लिए एंटी थेफ्ट क्लैंप भी लगाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं से DMRC परेशान है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मेट्रो में केबल चोरी की बढ़ती घटनाएं दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो का परिचालन प्रभावित होने का बड़ा कारण बन रही है। स्थिति यह है कि हाल के महीनों में मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर पर हर माह केबल चोरी की औसतन नौ से दस घटनाएं हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह केबल चोरी की घटनाएं दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई भी की है। इसके बावजूद केबल चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। लिहाजा, अब केबल चोरी संभावित इलाकों की पहचान कर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से मेट्रो कॉरिडोर की निगरानी होगी। इसके लिए डीएमआरसी ने तैयारी शुरू कर दी है।

    रेड लाइन पर होती है चोरी की सबसे ज्यादा घटनाएं

    डीएमआरसी के अनुसार पिछले वर्ष जून से अब तक मेट्रो कॉरिडोर पर केबल चोरी की 89 घटनाएं हुई हैं। इसमें 35 मामले ट्रैक्शन केबल, 32 मामले सिग्नल केबल व 22 मामले बिजली केबल चोरी के शामिल हैं। रेड लाइन पर शास्त्री पार्क से मानसरोवर पार्क के बीच केबल चोरी की घटनाएं अधिक होती हैं। इसका कारण यह है कि शास्त्री पार्क से वेलकम के बीच मेट्रो का कॉरिडोर सतह पर है।

    एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़कर होती है केबल चोरी

    रात में मेट्रो का परिचालन बंद होने के बाद चोर मेट्रो कॉरिडोर के किनारे बनी दीवार फांद कर आसानी से कॉरिडोर तक पहुंच जाते हैं। इसके अलावा मेट्रो के अन्य कॉरिडोर पर भी रात में सुनसान व अंधरे वाली जगहों पर हुक व रस्सी के जरिये मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़कर केबल चोरी कर लेते हैं। मजेंटा लाइन पर जामिया से ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के बीच भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं।

    केबल चोरी को लेकर डीएमआरसी पुलिस के संपर्क में

    येलो लाइन पर जहांगीरपुरी के आसपास, ब्लू लाइन पर कीर्ति से मोती नगर के बीच, पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से आजादपुर के बीच सहित कई अन्य जगहों पर केबल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। डीएमआरसी का कहना है कि केबल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के संपर्क में है। इसके अलावा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी बढ़ाने के विकल्प तालाशे जा रहे हैं। साथ ही एंटी थेफ्ट क्लैंप भी लगाए जाएंगे, जो केबल चोरी की घटनाएं रोकने में मददगार होंगी।

    केबल चोरी की घटनाएं रोकने के लिए उठाए जाएंगे ये कदम

    1. चोरी संभावित क्षेत्र में मेट्रो कॉरिडोर के केबल के ऊपर सिमेंट लगाकर ढाका जाएगा।

    2. एंटी थेफ्ट क्लैंप लगेगा।

    3. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे लगाकर होगी निगरानी।

    4. कंटीली तार लगेंगे।

    5. केबल ट्रे के ऊपर कवर लगाए जाएंगे।

    • वर्ष 2023 में केबल चोरी की घटनाएं- 38
    • पुलिस ने सुझाए मामले- 09
    • गिरफ्तारी- 12
    • पिछले वर्ष 2024 में चार दिसंबर तक केबल चोरी की घटनाएं- 43
    • पुलिस ने सुझाए मामले- 21
    • गिरफ्तारी- 53

    केबल चोरी की कुछ घटनाएं

    • पांच दिसंबर 2024- ब्लू लाइन पर मोती नगर से कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी।
    • आठ अक्टूबर 2024- येलो लाइन पर हैदरपुर बादली मोड से जहांगीरपुरी के बीच केबल चोरी।
    • 24 अगस्त 2024- रेड लाइन पर झिलमिल से मानसरोवर पार्क के बीच केबल चोरी।
    • 18 जनवरी 2023- मजेंटा लाइन पर ओखला बर्ड सैंक्चुअरी से कालिंदी कुंज के बीच केबल चोरी।

    यह भी पढ़ें- Namo Bharat Timing Change: होली पर सुबह से शाम तक बंद रहेंगी सेवाएं, Delhi Metro की रेड लाइन पर हुआ ये कांड