Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार देर रात फायरिंग, दो लोगों की हत्या; पुलिस जांच जारी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 08:02 AM (IST)

    Narela area firing case बुधवार की देर रात बाहरी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र के गांव कुरैनी निवासी शाहनवाज अपने दरवाजे पर खड़े थे। उसी समय कार सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।

    Hero Image
    दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मरने वालों में एक युवक राहगीर है, जबकि दूसरे युवक की पड़ोसी से पुरानी रंजिश चल रही है। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि रंजिश के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें एक निर्दोष की भी जान चली गई। वहीं, पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात नरेला थाना क्षेत्र के गांव कुरैनी निवासी शाहनवाज अपने दरवाजे पर खड़े थे। उसी समय कार सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इससे शाहनवाज गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यही नहीं घटना के दौरान राहगीर सर्फुद्दीन भी बदमाशों की गोलियों की चपेट में आ गए। इससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। शाहनवाज के परिजनों व पड़ोसियों ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि सर्फुद्दीन नरेला की ही किसी फैक्ट्री में काम करते थे। वहीं शाहनवाज पहले एनडीपीएल में चालक का काम करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। वारदात की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में वारदात के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। हालांकि, फिलहाल आसपास के कैमरों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर कार व हमलावर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

    वहीं, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इधर डबल मर्डर की वारदात से कुरैनी गांव में दहशत का माहौल है। देर रात तक नरेला थाना पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर वारदात की जानकारी जुटा रही थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावर दबोच लिए जाएंगे।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो