Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI Airport: सोने की तस्करी के आरोप में केन्या से आए दो यात्री एयरपोर्ट पर दबोचे गए, जब्त 9 कड़े की कीमत 94 लाख रुपये

    By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 22 Feb 2024 09:23 PM (IST)

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर नैरोबी से आए दो यात्रियों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से 93.8 लाख रुपये कीमत के 1750 ग्राम के सोने के कड़े बरामद किए हैं। इनके कब्जे से कुल 9 सोने के कड़े बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    सोने की तस्करी के आरोप में केन्या से आए दो यात्री एयरपोर्ट पर दबोचे गए।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सोने की तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर नैरोबी से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 93.8 लाख रुपये कीमत के 1750 ग्राम के सोने के कड़े बरामद किए हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टम विभाग अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नैरोबी से दो यात्री आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पहुंचे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनसे 1132 ग्राम के सोने के चार कड़े और उनके सामान से 618 ग्राम के सोने के पांच कड़े बरामद हुए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 1750 ग्राम सोने के कड़ों की कीमत 93.8 लाख रुपये है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- गोकुलपुरी मेट्रो हादसे के 14 दिन बाद भी DMRC मौन, पुलिस को नहीं बता सकी ठेकेदार का नाम