IGI Airport: सोने की तस्करी के आरोप में केन्या से आए दो यात्री एयरपोर्ट पर दबोचे गए, जब्त 9 कड़े की कीमत 94 लाख रुपये
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर नैरोबी से आए दो यात्रियों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से 93.8 लाख रुपये कीमत के 1750 ग्राम के सोने के कड़े बरामद किए हैं। इनके कब्जे से कुल 9 सोने के कड़े बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सोने की तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर नैरोबी से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 93.8 लाख रुपये कीमत के 1750 ग्राम के सोने के कड़े बरामद किए हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कस्टम विभाग अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नैरोबी से दो यात्री आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पहुंचे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनसे 1132 ग्राम के सोने के चार कड़े और उनके सामान से 618 ग्राम के सोने के पांच कड़े बरामद हुए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 1750 ग्राम सोने के कड़ों की कीमत 93.8 लाख रुपये है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।