Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: फेसबुक पर दोस्ती कर विदेश से उपहार भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दो नाइजीरियन गिरफ्तार

    By Dhananjai MishraEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 10:32 PM (IST)

    Delhi News आरोपित ने अपने प्रोफाइल में खुद को किंग्स कालेज अस्पताल लंदन में सात साल से डाक्टर बताया। अप्रैल में दोनों ने एक दूसरे से वाट्सएप नंबर एक्सचेंज कर लिया। आरोपित ने उसे घर का पता देने के लिए बोला जो घर पर गिफ्ट भेजना चाहते थे।

    Hero Image
    Delhi News: आरोपित देशभर में दो सौ से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।

    नई दिल्ली[धनंजय मिश्रा]। मध्य जिला पुलिस ने फेसबुक पर दोस्ती कर विदेश से उपहार भेजने के नाम पर ठगी करने वाले नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 26 बैंक खातों की पासबुक, दो लैपटाप, एक राऊटर और चार मोबाइल किए हैं। पुलिस को पता चला कि आरोपितों ने अपने बैंक खातों में डेढ़ करोड़ से अधिक रुपयों का लेनदेन किया है। गिरफ्तार आरोपित सिमोन ओडिकपो और कौतानी निबजा हैं। आरोपित देशभर में दो सौ से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत मिली थी, बताया गया कि पीड़ित को मार्च में रिर्चड माईकल के नाम पर फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट मिली। आरोपित ने अपने प्रोफाइल में खुद को किंग्स कालेज अस्पताल लंदन में सात साल से डाक्टर बताया। दोनों में दोस्ती हो गई। अप्रैल में दोनों ने एक दूसरे से वाट्सएप नंबर एक्सचेंज कर लिया। आरोपित ने उसे घर का पता देने के लिए बोला, जो घर पर गिफ्ट भेजना चाहते थे। काफी कहने के बाद पीड़िता ने उसे अपने घर का पता भेज दिया।

    11 अप्रैल को उनके पास सुबह नौ बजे एक महिला ने काल किया। उसने कहा वह मुंबई एयरपोर्ट कोरियर आफिस से बोल रही है। उनके लिए लंदन से रिचर्ड माइकल ने एक पार्सल भेजा है। इसे स्वीकार करने के लिए उसे 35 हजार रुपए जमा करने को कहा गया। पीड़िता ने यह रकम बताए गए अकाउंट में भेज दी। इसके बाद उससे विभिन्न बहानों से बारह लाख रुपए हड़प लिए गए।

    मामले में पुलिस की जांच उन बैंक अकाउंट पर केंद्रित हुई जहां रुपए भेजे गए थे। पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम एटीएम से तुरंत निकाला गया और कुछ रकम अन्य बैंक खातों में भेजी गई थी। इसके बाद पुलिस ने बैंक खातों से मोबाइल नंबर आदि निकाला। इसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने डाबड़ी इलाके से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित वर्ष 2017 में तीन महीने के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आए थे। इसके बाद वह यहां पर ठगी करने लगे। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

    ये भी पढ़ें- एसी कोच से पर्स चोरी होने के मामले में नया आदेश, यात्रियों के साथ उनके सामान की सुरक्षा रेलवे की जिम्मेदारी