Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीजा खत्म पर नहीं छोड़ा भारत: दिल्ली में जमे विदेशी करने लगे ड्रग्स तस्करी, कोकेन-एमडीएमए के साथ गिरफ्तार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने गोविंदपुरी में दो विदेशी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एमडीएमए और कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं लाजपत नगर पुलिस ने भी एक तस्कर को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    दो विदेशी नशा तस्कर गिरफ्तार, कोकीन व एमडीएमए ड्रग्स बरामद।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाॅड ने गोविंदपुरी इलाके से दो विदेशी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने इनके पास से 61.16 ग्राम एमडीएमए, 36.64 ग्राम कोकेन, आठ मोबाइल फोन और 10,600 नगद बरामद किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपये है।

    पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया है। वहीं लाजपत नगर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने उसके पास से दो किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है। पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई को एंटी नारकोटिक्स स्क्वाॅड को सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी की गली नंबर 13 में दो नशा तस्कर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स स्क्वाॅड ने कार्रवाई कर वहां से दो नशा तस्करों आइवरी कोस्ट निवासी बरनाडिन और नाइजीरिया निवासी एजेकाइल को गिरफ्तार कर लिया।

    इनकी तलाशी लेने पर पुलिस को इनके पास से 36.64 ग्राम कोकेन, 61.16 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, आठ मोबाइल फोन, एक वेइंग मशीन, पाउच और अन्य नशीली दवाओं की पैकिंग सामग्री और 10,600 नकद बरामद किए।

    पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपित 2019 से भारत में रह रहे थे और इनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है। पुलिस इनके ड्रग सिंडिकेट और पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

    वहीं लाजपत नगर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया है।

    पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को थाने की टीम जल विहार के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा।

    पुलिस ने उसे रोककर उसके पास मौजूद बोरे की जांच करने पर पुलिस को उसमें गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम मद्रासी कैंप, जल विहार निवासी राजा उर्फ लेफ्टी बताया।

    उसके खिलाफ लाजपत नगर और हजरत निजामुद्दीन पुलिस थानों में एनडीपीएस अधिनियम, आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और चोरी के पहले भी मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिल्ला समेत पांच गिरफ्तार