Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police Encounter: डेढ़ KM में दो मुठभेड़, कॉन्स्टेबल को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 11:08 AM (IST)

    Shootouts in West Delhi पश्चिमी दिल्ली में गुरुवार रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा। एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित सुल्तानपुरी इलाके से लूटपाट करके भागा था और दूसरा कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस ने उनके पास से हथियार और बाइक बरामद की है।

    Hero Image
    Delhi Gangsters Arrested: पश्चिमी दिल्ली में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी जिले में बृहस्पतिवार रात डेढ़ घंटे में डेढ़ किलोमीटर की दूरी में अलग-अलग जिला पुलिस की बदमाशों के साथ दो मुठभेड़ हुई। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिसकर्मी ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी थी, इसलिए गोली उनकी जैकेट में लगी। पुलिस ने दोनों मामलों में तीन आरोपितों को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मामले में बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम व दूसरे में पश्चिमी जिले की ऑपरेशन टीम ने कार्रवाई की है। एक कार्रवाई विकासपुरी व दूसरी जनकपुरी इलाके में हुई है। पुलिस ने जिन आरोपितों को पकड़ा है उनमें से एक सुल्तानपुरी इलाके से लूटपाट करके भागा था और दूसरा कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया था।

    आरोपितों ने भागने की कोशिश की

    पहले मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम को जानकारी मिली कि सुल्तानपुरी में पिस्टल के बल पर मोबाइल व नकदी लूटने वाला आरोपित तिलक नगर के संतगढ़ में छिपा है। टीम ने बृहस्पतिवार रात 12 बजे छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपितों ने भागने का प्रयास किया।

    कॉन्स्टेबल संदीप और हेड कॉन्स्टेबल विकास ने उनमें से दो का 400 मीटर तक पीछा किया। खुद को बचाने के लिए उनमें से एक ने पुलिस टीम पर दो गोली चलाई, जो कांस्टेबल संदीप के पेट और बाएं हाथ में लगी। आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग कर दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से दो देसी पिस्टल, दो कारतूस व भागने में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई।

    पुलिस की छापेमारी करने पर बदमाशों ने चलाई गोली

    फिलहाल, संदीप की हालत स्थिर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे मामले में पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि विकासपुरी के आकाश झा उर्फ मोनू को मायापुरी इलाके में गोलीबारी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। नवंबर 2024 में वह जेल से बाहर आया था।

    हाल ही में ऐसी शिकायतें मिली थीं कि वह पिस्टल लेकर इलाके में घूम रहा है और लोगों को धमकी दे रहा है, हालांकि, कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया। पश्चिमी जिले की ऑपरेशन टीम ने विकासपुरी में उसके ठिकाने का पता लगाया।

    बृहस्पतिवार को डेढ़ बजे पुलिस टीम ने विकासपुरी के इंद्रा कैंप की पांच नंबर झुग्गी में छापेमारी की तो आरोपित ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, जो बुलेट प्रूफ जैकेट पहने एक कर्मचारी को लगी।

    यह भी पढ़ें: Delhi Murder: घर के बाहर टहल रहे युवक पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, पुलिस को इस बात की आशंका

    comedy show banner
    comedy show banner