Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: घर के बाहर टहल रहे युवक पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, पुलिस को इस बात की आशंका

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 07:52 AM (IST)

    Delhi Crime अलीपुर के नेहरू एन्क्लेव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक पर चार-पांच गोलियां चलाईं। पुलिस का कहना है कि युवक हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के दो मामलों में शामिल था। कुछ पारिवारिक विवाद हुआ है जिसमें उसके और उसके ससुराल वालों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। रंजिशन हत्या की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    Alipur shooting: अलीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार का शक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर के नेहरू एन्क्लेव में अपने घर के बाहर टहल रहे युवक को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक को चार-पांच गोलियां मारीं। पुलिस का कहना है कि युवक हत्या के प्रयास व जबरन वसूली के दो मामलों में शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ पारिवारिक विवाद हुआ है, जिसमें उसके और उसके ससुराल वालों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। रंजिशन हत्या की आशंका जताई जा रही है। यह सनसनीखेज वारदात शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 22 वर्षीय करण थापा नेहरू एन्क्लेव के अपने घर के बाहर अकेला घूम रहा था।

    हमलावरों ने किए पांच फायर

    इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए और करण पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने पांच फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनकर करण के भाई ने हमलावरों पर रोकने के लिए पथराव किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे।

    इस दौरान हमलावरों का हेलमेट और टोपी घटनास्थल पर गिर गई। एक महिला ने बताया कि करण को कुछ समय पहले धमकी भी दी गई थी। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि अलीपुर के नेहरू एन्क्लेव में गोलीबारी के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।

    हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के दो मामलों में शामिल

    इसमें पता चला कि करण थापा निवासी थापा वाली गली को गोली लगी है और उसे नरेला के हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

    वह हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के दो मामलों में शामिल रहा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं।

    मोबाइल लूट कर भाग रहे कुख्यात बदमाश को दबोचा

    थाना लाहौरी गेट की गढ़ती दल की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो स्कूटी सवार का मोबाइल फोन लूटकर भाग रहा था। बदमाश ने पीड़ित पर हमला किया और उसे मुक्का मारकर सड़क पर धक्का दे दिया। उसके कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बदमाश की पहचान मेट्रो विहार फेज-1 निवासी अरुण उर्फ गंजा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज डकैती, घरों में चोरी, चोरी/जेबकतरी और आबकारी अधिनियम के सात मामलों में शामिल रहा है।

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 25 मार्च को शाम करीब 05:45 बजे पुलिस टीम अवंती बाई चौक लाहौरी गेट के पुल मिठाई पर गश्त कर रही थी तभी उन्हें एक व्यक्ति चोर चोर चिल्लाता हुआ संदिग्ध के पीछे भागता दिखा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर संदिग्ध को पकड़ लिया और उसके कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाता था, उन पर हमला करता था और उनके कीमती सामान लूटकर उन्हें राहगीरों को बेचकर नशे की जरूरतों को पूरा करता था।

    यह भी पढ़ें: बाहरी दिल्ली में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, ससुरालवालों के साथ लंबे समय से चल रहा था विवाद

    comedy show banner
    comedy show banner