गर्भवती होने पर खुला सगे भाइयों का राज, 7 महीने तक किशोरी के साथ किया रेप
गर्भवती होने पर राज खुला तो किशोरी के साथ थाने पहुंचे परिजनों ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दोनों आरोपियों की पत्नियां दिल्ली पुलिस में हैं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। करनावल क्षेत्र में दो युवकों ने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी से सात माह तक दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर राज खुला तो किशोरी के साथ थाने पहुंचे परिजनों ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दोनों आरोपियों की पत्नियां दिल्ली पुलिस में हैं।
किशोरी से उसके पड़ोस दो सगे भाई प्रवेंद्र और निखिल डरा-धमकाकर दुष्कर्म करते रहे। फिलहाल वह चार माह की गर्भवती है। अब मामला खुला तो परिजन थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि आरोपी निखिल उर्फ गुड्डू को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि उसका भाई प्रवेंद्र फरार है।
यह भी पढ़ें: बहन से हुई लड़ाई तो भाई ने मां को बता दी कमरे वाली बात
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद महिला थाने में 161 के बयान दर्ज कराए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर पहले से जानलेवा हमला और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों आरोपियों की पत्नियां दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं। निकाय चुनाव में आरोपी प्रवेंद्र चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। दुष्कर्म का किसी से जिक्र करने पर आरोपियों ने परिवार समेत खत्म करने की धमकी देकर किशोरी को चुप कर रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।