Delhi Police Action: छापेमारी के दौरान पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक, कार्रवाई से मचा हड़कंप
पश्चिमी दिल्ली में द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। विशेष अभियान के तहत थाना बिंदापुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की। आवश्यक दस्तावेजीकरण के बाद उन्हें हिरासत केंद्र में रखा गया और फिर निर्वासित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा है। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को निर्वासित कर दिया गया।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में अवैध प्रवासियों, विशेष रूप से बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर, द्वारका जिला पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचान, हिरासत और निर्वासन के लिए विशेष अभियान चलाया है।
इस अभियान के तहत, थाना बिंदापुर की एक विशेष टीम ने स्थानीय सूत्रों और जानकारी के आधार पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो बिना वैध दस्तावेजों के द्वारका जिला में रह रहे थे।
डाबड़ी के एसीपी राजकुमार की देखरेख व बिंदापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दर्शन लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थानीय सूत्रों, मुखबिरों और तकनीकी जानकारी का उपयोग कर अवैध प्रवासियों की पहचान की। झुग्गी-झोपड़ियों, श्रमिक शिविरों और अनधिकृत कॉलोनियों में छापेमारी और दस्तावेजों की जांच की गई।
वहीं, 10 जुलाई को मिली एक विशेष सूचना के आधार पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा और दो अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा। इनकी पहचान शहादत व मो अनवर के रूप में हुई। शहादत बांग्लादेश के खुलना जिला का है। वहीं मो अनवर ढाका का है।
यह भी पढ़ें- Delhi Police का ताबड़तोड़ एक्शन, फिर दबोचे गए पांच बांग्लादेशी नागरिक; 2017 में आए थे भारत
पूछताछ में दोनों ने अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकारी। इसके बाद, दोनों को दिल्ली के आरकेपुरम स्थित एफआरआरओ कार्यालय में पेश किया गया। आवश्यक दस्तावेजीकरण के बाद, उन्हें दिल्ली के विजय विहार, रोहिणी में हिरासत केंद्र में रखा गया और फिर निर्वासित कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।