दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, ऑटोमैटिक पिस्टल-तलवार और तमंचा हुआ बरामद
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने इंटरनेट पर हथियार दिखा कर बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से देशी कट्टा पिस्टल तलवार और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से पढ़िए आरोपियों के बारे में।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर उसे बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से एक देशी कट्टा, दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक तलवार और आठ कारतूस बरामद किया है।
वहीं, पकड़े गए आरोपितों की पहचान देवली निवासी दीपक उर्फ गंजा और संगम विहार निवासी मोहम्मद उमर उर्फ शबलू के रूप में हुई है। आरोपित दीपक तिगड़ी थाने का घोषित बदमाश (बीसी) है।
इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। दीपक हथियार तस्कर नरेंद्र और बिंदू से जुड़ा हुआ है। इनके गैंग की रवि गंगवाल से दुश्मनी चल रही है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अनुराग की टीम को पता चला कि एक युवक इंटरनेट मीडिया पर हथियार प्रदर्शित कर रहा है। 13 सितंबर को इसकी पुष्टि करने के बाद टीम ने उसकी जानकारी जुटाना शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को उसे युवक के ओखला क्षेत्र में क्राउन प्लाजा होटल के पास आने की जानकारी मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित मोहम्मद उमर उर्फ शबलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर डीडीए पार्क संगम विहार में छिपा कर रखी गई एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में उमर ने बताया कि उसने हथियार दीपक उर्फ गंजा से लिया है। छानबीन के बाद टीम ने संगम विहार से दीपक को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर आइटीबीपी कैंप के नजदीक डीडीए पार्क में छिपाई गई दो पिस्टल, पांच कारतूस और एक तलवार बरामद की गई। हथियारों को एक कपड़े में लपेटकर पार्क में पत्थरों के नीचे छिपाया हुआ था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 'ऑपरेशन 53' के तहत 18 अपराधियों पर कसा शिकंजा
पुलिस ने इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को दीपक उर्फ गंजे का भी इंटरनेट मीडिया पर हथियार दिखाते हुए एक वीडियो मिला है, जोकि उसने अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ बनाया था। पुलिस इसके पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।