दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, "ऑपरेशन 53" के तहत 18 अपराधियों पर कसा शिकंजा
दिल्ली पुलिस ने उत्तरी जिले में ऑपरेशन 53 के तहत तड़ीपार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया। 26 में से 18 अपराधी दिल्ली में गिरफ्तार हुए जबकि 7 जेल में बंद पाए गए। इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली में अपराध को रोकना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है। दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यह कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तरी जिले में पुलिस ने "आपरेशन 53" के तहत एक सप्ताह लंबा विशेष अभियान चलाया। यह अभियान दिल्ली पुलिस अधिनियम (डीपी एक्ट) की धारा 53 को लेकर था, जिसका उद्देश्य तड़ी पार घोषित किए गए अपराधियों की लोकेशन की पुष्टि करना और दिल्ली में पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना था।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, उत्तरी जिले में कुल 26 तड़ी पार अपराधी चिह्नित किए गए थे। स्पेशल स्टाफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया।
इस दौरान 18 तड़ी पार अपराधियों को दिल्ली में मौजूद पाया गया, जिन्हें मौके पर ही डीपी एक्ट की धारा 53/116 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
वहीं, सात तड़ी पार अपराधी विभिन्न मामलों में जेल में बंद पाए गए। इसके अतिरिक्त आठ अपराधियों के दिल्ली के बाहर रहने की पुष्टि हुई।
अभियान का मकसद तड़ी पार घोषित अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना और दिल्ली की सीमाओं में उनकी वापसी रोकना था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे स्थानीय इलाकों में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों में भय का माहौल बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।