Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब और चेन्नई के बीच हुए आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त

    दिल्ली में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाहरी-उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ ने नरेला के स्वतंत्र नगर में छापेमारी कर 20 हजार रुपये और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किया है। आरोपितों की पहचान रोहित कुमार और तेजेंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 10 Apr 2025 07:48 PM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले दो आरोपितों को बाहरी-उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले दो आरोपितों को बाहरी-उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों नरेला के स्वतंत्र नगर के एक मकान में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने दाव पर लगे 20 हजार रुपये और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रोहित कुमार और तेजेंदर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि रोहित कुमार सट्टेबाजी के लेन-देन को रजिस्टर पर लिखता था। वहीं तेजेंदर सिंह कई मोबाइल फोन से जुड़े एक संचार उपकरण का संचालन कर रहा था। पुलिस इनसे पूछताछ इस काम में लिप्त अन्य लोगों का पता लगा रही है।

    कई दिनों से कर रहे थे अवैध सट्टेबाजी

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि आठ अप्रैल की शाम गुप्त सूचना मिली कि स्वतंत्र नगर नरेला में एक व्यक्ति कई दिनों से आईपीएल क्रिकेट मैचों पर अवैध सट्टेबाजी कर रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद निरीक्षक आनंद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे मैच के दौरान स्वतंत्र नगर स्थित एक मकान पर छापा मारा। 

    एलईडी टीवी और रजिस्टर बरामद किया

    कमरे के अंदर दो व्यक्ति आईपीएल मैच के दौरान लाइव सट्टेबाजी गतिविधि में शामिल मिले। जिसका लाइव प्रसारण एलईडी टीवी पर ॐ 777 नामक एप के जरिए किया जा रहा था। आरोपितों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक अत्याधुनिक डिवाइस जिसमें सभी फोन जुड़े हुए थे। साथ ही एलईडी टीवी और रजिस्टर बरामद किया है। जिसमें सट्टेबाजी का विवरण लिखा गया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: बेकाबू कार ने बाइक सवार को पहले मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा; तड़प-तड़प कर गई जान