Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली सीट पर मुकाबला होगा त्रिकोणीय, प्रवेश वर्मा ने दिए ताल ठोकने के संकेत; केजरीवाल को दी नसीहत

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 14 Dec 2024 04:28 PM (IST)

    नई दिल्ली विधानसभा सीट से फिलहाल अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। कांग्रेस ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी यह कन्फर्म कर दिया है कि वह नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र पर जबर्दस्त राजनीतिक लड़ाई का इतिहास रहा है।

    Hero Image
    नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा के उतरने की संभावना है। (जागरण फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने पुष्टि की कि पार्टी ने उन्हें इस सीट के लिए तैयार रहने को कहा है। आईएएनएस से बात करते हुए वर्मा ने कहा, "भाजपा ने मुझे इस सीट के लिए तैयारी करने के लिए कहा है। मैं तैयारी कर रहा हूं, लेकिन हमारी आधिकारिक उम्मीदवारों की सूची अभी घोषित नहीं की गई है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, नई दिल्ली विधानसभा सीट से फिलहाल अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। कांग्रेस ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी यह कन्फर्म कर दिया है कि वह नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

    नई दिल्ली सीट पर जबर्दस्त राजनीतिक लड़ाई का इतिहास

    नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र पर जबर्दस्त राजनीतिक लड़ाई का इतिहास रहा है। शीला दीक्षित 2013 और 2015 में अरविंद केजरीवाल से हार गईं थी। इस कारण संदीप दीक्षित के लिए यह चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को पुनः प्राप्त करने और क्षेत्र में केजरीवाल के प्रभुत्व को चुनौती देने का एक अवसर है।

    केजरीवाल को अपने वादे पर कायम रहना चाहिए: वर्मा

    प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार की पसंद की आलोचना करते हुए आगामी राजनीतिक टकराव पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने यहां से संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनकी मां तीन बार विधायक रहीं और सीएम रहीं। जहां तक ​​केजरीवाल की बात है तो अभी तक यह अनिश्चित है कि वह यहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। केजरीवाल कह रहे हैं कि वह यहीं से लड़ेंगे। देखते हैं क्या होता है। मुझे लगता है कि मनीष सिसोदिया की तरह केजरीवाल को हार देखकर भागना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें अपने वादे पर कायम रहना चाहिए।" बता दें, सिसोदिया ने जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए पटपड़गंज की अपनी सीट छोड़ दी थी। इस सीट पर अवध ओझा उम्मीदवार बनाए गए हैं।

    रोहिंग्या और बांग्लादेशी मतदाताओं की हो पहचान: प्रवेश वर्मा

    प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मतदाताओं की मौजूदगी पर गंभीर चिंता जताई है और इस बात पर जोर दिया है कि यह मुद्दा राजनीति से परे है और राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। उन्होंने कहा कि चिंता दिल्ली को सुरक्षित बनाने की होनी चाहिए। रोहिंग्या और बांग्लादेशी दिल्ली में रह रहे हैं और जब भी दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करती है तो आम आदमी पार्टी दुख व्यक्त करती है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया है कि वह फर्जी वोटरों की पहचान करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

    यह भी पढ़ेंः 'अमित शाह जी मैं आपसे मिलना चाहता हूं', केजरीवाल ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी; बोले- दिल्ली में...