Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमित शाह जी मैं आपसे मिलना चाहता हूं', केजरीवाल ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी; बोले- दिल्ली में...

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 02:04 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अब अपराध की राजधानी बन गई है और महिलाओं के खिलाफ अपराध हत्या और जबरन वसूली के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है ताकि इस मुद्दे पर चर्चा की जा सके।

    Hero Image
    Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल चर्चा का आग्रह किया।

    अपनी चिट्ठी में केजरीवाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। पत्र में दिल्ली के पूर्व सीएम ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यह केंद्र सरकार के अधीन है। दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन-केजरीवाल

    भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है। इतना ही नहीं बल्कि हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन है। दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए हैं।

    एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं। मैं और पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है।

    केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा

    मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि देश के गृह मंत्री होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है। लेकिन यह बताते हुए बहुत दुख होता है कि दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचारी जा रही है।

    दिल्ली में जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं। ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोबाइल और चैन स्नैचिंग से पूरी दिल्ली परेशान है।

    पिछले 6 महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी

    आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी हत्या, अपहरण और चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 6 महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों को 100 से ज्यादा अस्पतालों, एयरपोर्ट और मॉल पर लगातार बम धमाकों की धमकियों दी जा रही हैं।

    ये रोज-रोज नकली धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे? क्या आप सोच सकते हैं एक बच्चे पर क्या गुजरती है, उसके मां-बाप पर क्या गुजरती है जब बम की वजह से स्कूल खाली करवा कर बच्चों को घर भेज दिया जाता है? आज दिल्ली के हर माता-पिता और बम के साये में जी रहे हैं।

    यह कितना शर्मनाक है कि आपकी देखरेख में हमारी गौरवशाली राजधानी कानून व्यवस्था की असफलता के कारण अब रेप कैपिटल कैपिटल और गैंगस्टर कैपिटल के नामों से जानी जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: Delhi schools bomb threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी