Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: देरी से चल रही ये प्रमुख ट्रेनें, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 08 May 2025 03:52 PM (IST)

    दिल्ली पहुंचने वाली पूर्व दिशा की ज्यादातर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। विशेष ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। रेल अधिकारियों के अनुसार रेलखंड पर चल रहे संरक्षा कार्य के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित है। देरी से चल रही हैं पूर्व दिशा के ट्रेनें के कारण प्रस्थान समय में बदलाव किया जा रहा है।

    Hero Image
    देरी से चल रही हैं पूर्व दिशा के ट्रेनें। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व दिशा के यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। बिहार से आने वाली अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। इस कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है। सबसे अधिक देर से विशेष ट्रेनें चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों का कहना है कि कई रेलखंड पर संरक्षा कार्य चलने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण इनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है।

    सात घंटे की देरी से पहुंची ये ट्रेन

    सहरसा-नई दिल्ली विशेष 15.30 घंटे, पटना-नई दिल्ली विशेष 13 घंटे, मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल विशेष 14 घंटे, सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल 10 घंटे, अरुणाचल एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची। कई अन्य ट्रेनें भी दो से लेकर सात घंटे के विलंब से दिल्ली पहुंची। इस कारण दिल्ली से उनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है।

    यात्रियों को हो रही परेशानी

    आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे, नई दिल्ली-पटना विशेष साढ़े आठ घंटे, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष पांच घंटे की देरी से रवाना हुईं। कई अन्य ट्रेनें भी दो से सात घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। पिछले कई दिनों से पूर्व दिशा के यात्रियों को परेशानी हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Railway News: 10 मई से पलामू एक्सप्रेस का बदल जाएगा समय, यहां देखें रूट के हिसाब से नया टाइम-टेबल