Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Delay: सहरसा गरीब रथ स्पेशल 33.45 घंटे और रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 21.30 घंटे की देरी से होगी रवाना

    Updated: Sat, 03 May 2025 03:30 PM (IST)

    दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सहरसा गरीब रथ विशेष 33.45 घंटे और रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 21.30 घंटे की देरी से रवाना होंगी। पूर्व दिशा की ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कई रूटों पर संरक्षा कार्य के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है।

    Hero Image
    आनलाइनः सहरसा गरीब रथ विशेष 33.45 घंटे और रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 21.30 घंटे के विलंब से रवाना होगी

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गरीब रथ (05577) 35 घंटे और रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 28 घंटे की देरी से चल रही हैं।

    इस कारण सहरसा गरीब रथ विशेष 33.45 घंटे और रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 21.30 घंटे के विलंब से रवाना होगी। पुरानी दिल्ली से गया के बीच चलने वाली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस (03698) 5.05 घंटे के देरी से चलेगी।

    पूर्व दिशा की ट्रेनें देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कई रूट पर संरक्षा कार्य चलने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है।

    आंधी-बारिश के कारण हुई ट्रेनों की आवाजाही बाधित

    शुक्रवार को देश के कई हिस्से में आंधी वर्षा के कारण भी कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। दिल्ली एनसीआर के शहरों के बीच चलने वाली कई लोकल ट्रेनें भी आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक विलंब से चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली ईएमयू, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू, बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू लगभग आधे घंटे और दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू एक घंटे से अधिक विलंब से चल रही है।

    देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें

    ट्रेन विलंब से
    सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गरीब रथ (05577) 35
    रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 28
    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष (04017) 12
    जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04095)
    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस 5.5
    पटना-नई दिल्ली विशेष (04087) 6
    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ 7
    बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4
    राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2.5
    दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5
    दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569) 6
    बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563) 6.5
    सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 8
    भुवनेश्वर राजधानी 1.75
    कोलकता राजधानी 1.75
    गया-पुरानी दिल्ली सुपरफास्ट विशेष (03697) 4
    पटना-फिरोजपुर हमसफर विशेष (04651) 5.5