Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड से बाधित रहेगी ट्रेनोंं की आवाजाही, कई रद, देखें सूची
Republic Day Parade 2020 गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एहतियातन ट्रेनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। गणतंत्र दिवस को लेकर अब मात्र चार दिन शेष हैं। तैयारी जोरों है। दिल्ली में सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर खास एतिहात बरती जा रही है। इस कड़ी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एहतियातन ट्रेनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी। परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण 23 जनवरी को भी इस स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रेनों को नई दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रोका जाएगा। कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वहीं, गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64423/64430) ट्रेन रद रहेगी।
कई ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद
पुरानी दिल्ली-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64434) दिल्ली शाहदरा और साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा। यह ट्रेन रेलगाड़ी पुरानी दिल्ली -नई दिल्ली-साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
इनके समय में भी हुआ बदलाव
वहीं, जम्मूतवी-पुुुुने झेलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम केरला एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बेंगलुरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर/कालका पश्चिम एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस और पटना-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस जरूरत के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूककर चलेंगी।
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है बदलाव:-
-शकूरबस्ती-नई दिल्ली-पलवल ईएमयू (64012) पटेल नगर, सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन के रास्ते पलवल जाएगी।
-कोसी कलां-गाजियाबाद ईएमयू (64901) हज़रत निजामुद्दीन से साहिबाबाद होकर चलेगी।
-नई दिल्ली-गाजियाबाद (64428) पुरानी दिल्ली के रास्ते चलेगी।
-भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली के रास्ते चलेगी।
-रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली होकर चलेगी।
-जरूरत पड़ने पर सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली के रास्ते चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।