Delhi News: किराड़ी के मंदिर में लगी आग, सो रहे पंडित की झुलसने से मौत; सामने आई ये वजह
किराड़ी स्थित प्रेम नगर के सूर्य मंदिर में शुक्रवार देर रात आग लगने से उसमें सो रहे 65 वर्षीय पंडित बनवारी लाल शर्मा की मौत हो गई। आग लगने का कारण माना जा रहा है कि पंडित ने अपने बिस्तर के पास हीटर जला रखा था। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने पंडित को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। किराड़ी स्थित प्रेम नगर शुक्रवार देर रात सूर्य मंदिर में आग लगने से उसमें सो रहे 65 वर्षीय पंडित की झुलसने से मौत हो गई। आग लगने की जानकारी आसपास रहने वाले लोगों ने दमकल को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पंडित को पास के ही अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पहले ही उनकी मौत हो चुकी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि पंडित मंदिर में ही सो रहे थे। जो अपने बिस्तर के पास हीटर जलाकर सो रहे थे। चादर के हीटर के संपर्क में आने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्ट के बाद शव उनके स्वजन को सौंप दिया।
मंदिर में सोता था पंडित
रोहिणी जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय बनवारी लाल शर्मा के रूप में हुई है। परिवार में दो बेटे हैं, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ इसी इलाके में रहते हैं। परिवार वाले उन्हें मंदिर में ही खाना देकर चले जाते थे।
आग पर काबू पाने के बाद पुलिस अंदर हुई दाखिल
पड़ोसियों ने रात करीब दो बजे मंदिर से धुआं निकलते हुए देख इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी थी। मंदिर का दरवाजा अंदर से बंद था। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस मंदिर के अंदर दाखिल हुई। जहां पाया कि एक कमरे में पुजारी बिस्तर पर झुलसी हालत में पड़े थे। आग से कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
धुआं होने से पुजारी का दम घुट गया होगा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंडित के बिस्तर के पास एक हीटर चालू हालत में था। आशंका है कि जिससे पुजारी के बिस्तर में आग लग गई। धुआं होने से पुजारी का दम घुट गया होगा। उसके बाद आग के चपेट में आकर वह झुलस गए। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़ित परिवार ने किसी अनहोनी का शक नहीं जताया है। फिर भी पुलिस इस मामले में कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।