Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने पहले कार को मारी टक्कर, फिर डेढ़ साल के मासूम को कुचला; मौत

    दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक नाबालिग ने कार चलाना सीखते समय एक डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित नाबालिग को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीजेआरएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।

    By shamse alam Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 22 Feb 2025 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने डेढ़ साल के मासूम को कुचला, मौत।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र के मुखमेलपुर गांव में शनिवार की सुबह कार चलाना सीखते समय नाबालिग ने गली में खेल रहे एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को रौंद दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित कार लेकर भाग रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी मौके पर मौजूद लोगों ने कार रोककर आरोपित को पकड़ लिया। पिटाई के बाद नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग व कार मालिक उसके पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पिता अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है।

    सुबह एक बच्चे के घायल होने की मिली सूचना

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि शनिवार की सुबह 8:20 बजे कार से एक बच्चा के घायल होने की जानकारी मिली। सूचना पर फिरनी रोड, वाल्मीकि बस्ती, मुखमेलपुर घटनास्थल पर पहुंची अलीपुर पुलिस ने पाया कि एक टाटा जेस्ट कार खड़ी है।

    बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया

    स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि डेढ़ वर्षीय घायल अर्जुन को उसके चाचा प्रदीप कुमार ने नरेला स्थित राजा हरिशचंद्र अस्पताल लेकर गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों पुलिस को बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था। बच्चे को दुर्घटना के कारण सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बीजेआरएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।

    क्राइम टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आरोपित चालक व कार मालिक उसके पिता के खिलाफ बीएनएस की धारा- 281,106(1), 3/181 और 5,181 एमवी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। आरोपित चालक इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला है।

    पहले कार में मारी टक्कर, फिर बच्चे को रौंदा

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाबालिग काफी तेज गति से कार चला रहा था। घटनास्थल से पहले ही कार का संतुलन बिगड़ा। कार ने पहले सड़क किनारे एक कार में जोरदार टक्कर मारी। फिर कार के पास खेल रहे मासूम भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे के फूफा आकाश ने बताया कि आरोपित घटना के बाद मौके से कार लेकर फरार हो रहा था।

    लोगों ने आरोपी शख्स को पुलिस को सौंपा

    तभी आसपास मौजूद लोगों ने कार के शीशे पर पत्थर मारा। फिर कुछ लोग कार के सामने से उसे रोकने की कोशिश की। फिर उसने कार रोकी। कार रोकने के बाद नाबालिग ने खुद को अंदर से लॉक कर लिया था। लोगों ने कार शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई भी की। फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी। लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः 'हम बंगले में बैठने वाले मंत्री नहीं हैं, सबको खेत में उतरना चाहिए', कृषि विज्ञान मेले में बोले शिवराज सिंह चौहान