Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़े के ट्रकों से डीजल चोरी के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:44 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर डीजल चोरी के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच-9 पर तीन घं ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली में डीजल चोरी विवाद में युवक की हत्या, एनएच-9 पर लगा लंबा जाम।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़ा डालने के लिए जाने वाले ट्रकों से डीजल चोरी के विवाद में चार लोगों ने रविवार रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गाजीपुर गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है। हत्या से गुस्साए मृतक के स्वजन व ग्रामिणों ने रविवार सुबह तीन घंटे तक गाजीपुर में एनएच-नौ को प्रदर्शन कर जाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब पांच घंटे तक एनएच-नौ, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और इसके आसपास की सड़कों पर वाहन चालक भीषण जाम से जूझे। लोग समय पर गंतव्य पर नहीं पहुंच सके। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद सड़क से लोग हटे। गाजीपुर थाना ने मृतक के मामा के बेटे आकाश की शिकायत पर हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की।

    नाजिम पर छह आपराधिक केस पहले से ही दर्ज

    पुलिस ने इस मामले में गाजीपुर डेरीफार्म निवासी नाजिम व तालिब उर्फ तारीक को गिरफ्तार किया है। नाजिम पर छह आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस यामीन, नवेद व एक अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    रोहित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कर रहा था नौकरी

    रोहित मूलरूप से बुलदंशहर स्थित गुलावठी के जमालपुर गांव के रहने वाले थे। परिवार में मां, दो भाई व एक बहन है। पिता की दस वर्ष पहले मौत हो गई थी। रोहित बचपन से गाजीपुर गांव में अपने मामा रोहतास कुमार के घर पर रहे। रोहित की मामी बबिता ने बताया कि रोहित पिछले कुछ दिनों से एक ठेकेदार के तहत गाजीपुर लैंडफिल साइट पर नौकरी कर रहा था।

    रोहित नाम के युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    रविवार रात को रोहित घर पर था। उसके पास किसी का कॉल आया और वह अपने मामा के बेटे आकाश के साथ स्कूटी से चला गया। रात दो बजे आकाश ने फोन करके सूचना दी कि किसी ने रोहित के सीने में गोली मार दी है। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एलबीएस अस्पताल से रात चार बजे सूचना मिली कि राेहित नाम के युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसकी मौत हो गई है।

    कार सवार पांच युवकों ने रोहित को मारी गोली

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां आकाश मिला। उसने पुलिस को बताया कि वह राेहित के साथ लैंडफिल से डीजल लेकर स्कूटी से जा रहा था। जब वह गाजीपुर फूल मंडी के पास एनएच-नौ पर पहुंचा। तभी एक कार में सवार पांच लोग पहुंचे और उन्होंने रोहित को गोली मार दी।

    वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। सोमवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस इनके साथियों का पता लगा रही है। कुछ लोगों ने वारदात को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की।इस मामले में उपायुक्त ने कहा इस केस में सांप्रदायिक कुछ नहीं है।

    डीजल चोरी को लेकर निगम को पत्र लिखेगी पुलिस

    इस मामले में पुलिस का कहना है जांच में पता चला है कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर निगम के ट्रकों से डीजल चोरी किया जाता है। उस डीजल को बाजार में 80 रुपये लीटर बेचा जाता है। इस मामले को लेकर रोहित की नाजिम व अन्य से रंजिश चल रही थी। जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है पुलिस डीजल चोरी के मामले में निगम को पत्र लिखेगी। पता किया जाएगा डीजल चोरी रोकने के लिए निगम क्या करता है। निगम की तरफ से अगर चोरी की कोई शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम था। तब एक निजी कंपनी मेट्रो वेस्ट को कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया था। कंपनी शाहदरा उत्तरी व दक्षिणी जोन में कूड़ा उठाती है और इसके वाहन ही गाजीपुर लैंडफिल पर कूड़ा डालते हैं। -संदीप कपूर, चेयरमैन शाहदरा दक्षिणी जोन

    गाजीपुर लैंडफिल पर अगर वाहनों से डीजल चोरी हो रहा है तो कमेटी बनाकर इसकी जांच करवाई जाएगी। -अमित कुमार, प्रवक्ता दिल्ली नगर निगम

    यह भी पढ़ें- NH-9 पर पांच घंटे तक लगा भयंकर जाम, युवक की हत्या के बाद परिजनों ने जमकर किया प्रदर्शन