Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: कापसहेड़ा वाटर पार्क में बड़ा हादसा, रोलर कोस्टर का स्टैंड टूटने से युवती की मौत

    By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 07:02 PM (IST)

    कपासहेड़ा वाटर पार्क में एक दुखद हादसे में एक युवती की मौत हो गई। रोलर कोस्टर का स्टैंड टूटने से युवती नीचे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती की पहचान चाणक्यपुरी की प्रियंका के रूप में हुई है। प्रियंका अपने मंगेतर निखिल के साथ वाटर पार्क में जोय राइड का आनंद लेने गई थी लेकिन यह सैर उनके लिए जानलेवा साबित हुई।

    Hero Image
    कापसहेड़ा वाटर पार्क में रोलर कोस्टर हादसा, युवती की मौत

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। कापसहेड़ा इलाके के फन एंड फूड विलेज वाटर पार्क में बृहस्पतिवार शाम को रोलर कोस्टर का स्टैंड टूटने से युवती नीचे गिर गई व उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान चाणक्यपुरी की प्रियंका के रूप में हुई है। प्रियंका अपने मंगेतर निखिल के साथ वाटर पार्क में जोय राइड का आनंद लेने गई थी, लेकिन यह सैर उनके लिए जानलेवा साबित हुई। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने लापरवाही के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। उसके परिवार में माता-पिता, भाई व बहन है। स्वजन ने बताया कि प्रियंका की शादी फरवरी 2026 में नजफगढ़ निवासी निखिल से तय हुई थी। बृहस्पतिवार को निखिल व प्रियंका ने कापसहेड़ा वाटर पार्क जाने का फैसला किया। दोपहर को दोनों फन एंड फूड विलेज पहुंचे और रोलर कोस्टर पर राइड लेने गए। जब रोलर कोस्टर ऊंचाई पर पहुंचा तो अचानक इसका स्टैंड टूट गया और प्रियंका ऊपर से सीधे नीचे गिर पड़ी।

    वाटर पार्क गए और रोलर कोस्टर की सवारी की

    निखिल के अनुसार, शाम करीब सवा छह बजे वह प्रियंका के साथ वाटर पार्क गए और रोलर कोस्टर की सवारी की। जब सवारी शुरू हुई तो प्रियंका गिर गई। उनके हाथ पैर समेत कई जगह चोट थी। गंभीर रूप से घायल प्रियंका को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद रोलर कोस्टर सहित पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है।

    पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के बहाने बंद कर दिया

    प्रियंका के स्वजन ने वाटर पार्क प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पार्क में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। प्रियंका के गिरने के बाद उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया, जिसके चलते उसकी जान चली गई। उनका कहना है कि उनकी बेटी की जिंदगी की कीमत किसी की लापरवाही नहीं चुकाएगी। हादसे के बाद प्रबंधन ने अपनी गलती छिपाने के लिए रोलर कोस्टर सहित पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के बहाने बंद कर दिया। उन्होंने मांग की कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की

    पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में रोलर कोस्टर के रखरखाव में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। वाटर पार्क के संचालकों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के पीछे तकनीकी खराबी थी या रखरखाव में चूक।

    भविष्य बनाने के लिए शादी में की देरी

    स्वजन के अनुसार, प्रियंका शादी से पहले अपना भविष्य बनाना चाहती थी। इसलिए उसने शादी में भी देरी की। उसकी सगाई जनवरी 2023 में कर दी गई थी। लेकिन शादी से पहले वह नौकरी कर अपने परिवार की आर्थिंक मदद करने के साथ ही खुद ही भविष्य बनाना चाहती थी। इसके चलते उसने परिवार से शादी के लिए समय मांगा। ऐसे में परिवार और निखिल ने भी उसका साथ दिया। दोनों की रजामंदी के बाद शादी 2026 में होनी तय हुई। दोनों की शादी फरवरी में होनी थी, लेकिन उससे पहले ही प्रियंका की हादसे में मौत हो गई।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: ससुराल में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव; परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप