Delhi Metro: रेलिंग पर लटक कर करता रहा हाइवोल्टेज ड्रामा, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल
मयूर विहार फेज-एक मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने हाइवोल्टेज ड्रामा किया। आधे घंटे तक वह स्टेशन की बाहर की तरफ रेलिंग पर लटका रहा। लोग मोबाइल से उसका वीडि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मयूर विहार फेज-एक मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने हाइवोल्टेज ड्रामा किया। आधे घंटे तक वह स्टेशन की बाहर की तरफ रेलिंग पर लटका रहा। लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहे। पुलिस व सीआरपीएफ ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह खुदकुशी करने के लिए रेलिंग से नीचे सड़क पर कूद गया। गिरने से शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल हालत में विक्रम को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया। आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है। रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सूचना मिली थी एक शख्स मयूर विहार मेट्रो स्टेशन की रेलिंग पर लटका हुआ है।
युवक ने लगा दी सड़क पर छलांग
सूचना मिलते ही मेट्रो पुलिस, सीआइएसएफ व दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। रस्सी व क्रेन के जरिये उसे बचाने की कोशिश की। उसे बहुत समझाया भी। लेकिन युवक ने सड़क पर छलांग लगा दी। नीचे गिरने के कारण उसे गंभीर चोट आई है। पुलिस को इसके पास से मोबाइल, पर्ची पर लिखा फोन नंबर, मेट्रो कार्ड बरामद हुआ है। वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।
पुलिस का कहना है शख्स अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस पता लगा रही है उसने खुदकुशी करने की कोशिश क्यों की।
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में शराब पीते और अंडे खाते युवक का वीडियो वायरल, DMRC ने जताई आपत्ति

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।