दक्षिणी दिल्ली में सीवर की सफाई करते समय तीन फंसे, एक की मौत और दो अस्पताल में भर्ती
दक्षिण दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सीवर की सफाई के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि रविवार शाम करीब 5.45 बजे दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई करते समय पंथ लाल चंद्रा की मौत हो गई।

पीटीआई, नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सीवर की सफाई करते समय 43 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंथ लाल चंद्रा की मौत
पुलिस ने एक बयान में कहा कि रविवार शाम करीब 5.45 बजे दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई करते समय पंथ लाल चंद्रा की मौत हो गई। घायलों, रामकिशन चंद्रा और शिव दास, जिनकी उम्र 35 और 25 वर्ष है, दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमों ने तीनों को बेहोशी की हालत में मैनहोल से बाहर निकाला। अस्पताल में पंथ को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि बीएनएस की धारा 105 और मैनुअल स्कैवेंजिंग एक्ट की धारा 7 और 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना पर डीजेबी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Jam: दिल्ली को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, समाधान निकालने की कोशिशें तेज; इतने कर्मियों की होगी भर्ती!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।