Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: खुले नाले में गिरकर पांच साल की बच्ची की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 10:10 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर माजरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पीडब्ल्यूडी के खुले नाले में गिरने से पांच वर्षीय बच्ची मुस्कान की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की है जब मुस्कान अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ खेत में काम करने गई थी। खेलते-खेलते वह नाले के पास चली गई और गिर गई।

    Hero Image
    राजधानी दिल्ली के अलीपुर में खुले नाले में गिरकर पांच वर्षीय बच्ची की हुई मौत।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। गाजीपुर स्थित नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत को एक माह भी नहीं हुए कि ऐसी एक और घटना अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुर माजरा गांव में घटित हो गई। यहां पीडब्ल्यूडी के खुले नाले में गिरने से पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई है। मृत बच्ची की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि आबादी के बीच नाला ढका हुआ है, वहीं खेत के हिस्से में खुला है। जल्द ही इन जगहों को भी ढक दिया जाएगा। यह नाला करीब आठ से 10 फीट गहरा है और चौड़ाई चार से पांच फीट है।

    बच्चे खेलते हुए नाले के पास चले गए

    मुस्कान के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि वह अकबरपुर माजरा गांव में पत्नी रूनी देवी व तीन बच्चों के साथ रहते हैं। गांव में ही वह और उनकी पत्नी खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजारा करते हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ नाला पार कर खेत में काम करने गए थे। साथ उनके तीनों बच्चे भी थे। वे काम करने में व्यस्त हो गए, इस दौरान बच्चे खेलते हुए नाले के पास चले गए।

    नाले में बच्ची की तलाश शुरू की

    कुछ समय बाद दो बच्चे वापस आ गए, लेकिन मुस्कान नहीं लौटी। बच्चों से पूछने पर वे नहीं बता पाए। जिसके बाद उन्होंने खेत से लेकर गांव में हर तरफ मुस्कान की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद स्वजन को शक होने पर देर शाम पल्ला गांव से हिरणकी पुलिस चेक पोस्ट तक तक बने नाले में बच्ची की तलाश शुरू की। खेत के पास ही नाले के हिस्से में खंगालने के बाद बच्ची का शव नाले में दिखा। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने नाले से शव निकालने के साथ घटनास्थल से कई साक्ष्य हासिल किए। जिले के पुलिस के आलाधिकारी का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर कई पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    डूबकर मरने वालों की क्रोनोलॉजी

    27 जुलाई 2024 को ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार रोड पर कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल की बेसमैंट में सड़क पर जलभराव का पानी घुस गया इसमें तीन छात्रों की मौत हो गई।

    - हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ जांच चल रही है, एक कनिष्ठ अभियंता को बर्खास्त तो एक सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

    31 जुलाई 2024 को गाजीपुर इलाके में निर्माणधीन नाले डूबने से मां बेटे की मौत हो गई।

    - मामला दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है

    09 अगस्त 2024 रानीखेड़ा बस डिपो के पास डीएसआईआईडीसी की खाली पड़ी जमीन पर भरे पानी में डूबकर दो युवक दिव्यांश और मयंक की मौत हो गई थी।

    - इस मामले में प्रेम नगर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

    11 अगस्त 2024 को नंगली विहार स्थित छठ घाट में डूबकर नौ वर्ष के बच्चे की मौत।

    रणहौला थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी कर छानबीन शुरू की है। अभी इस मामले में छानबीन जारी है।

    18 अगस्त 2024 वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ए ब्लाक नाले में डूबने से सात वर्षीय बच्चा प्रिंस की हो गई मौत।

    पुलिस ने लापरवाही के मामले में अशोक विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। यह नाला एमसीडी के अधीन है। अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Bus Fire: जखीरा फ्लाईओवर पर बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित