Delhi Bus Fire: जखीरा फ्लाईओवर पर बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली के मध्य जिले के जखीरा फ्लाईओवर पर रविवार शाम एक बड़ी दुर्घटना टल गई। चलती कलस्टर बस में अचानक आग लग गई लेकिन चालक और कंडक्टर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंची। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के जखीरा फ्लाईओवर पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा होने टल गया। जखीरा फ्लाईओवर पर चलती कलस्टर बस में अचानक आग लग गई। चालक और कंडक्टर ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जैसे ही इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोक दिया और आनन-फानन में बस से सवारियों को उतारा गया।
जब चालक और कंडक्टर के प्रयास के बाद आग नहीं बुझी तो मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही नजदीकी दमकल केंद्र से दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंची। तब तक आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया था। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। माना जा रहा है कि इंजन में आग लगने से बस में आग लगी, मामले की जांच जारी है।
बस में अचानक धुआं निकला तो उसने बस रोक दी
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7.30 बजे पुलिस व दमकल विभाग को सूचना मिली कि जखीरा फ्लाईओवर के पास बस में आग लग गई है। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। बस आनंद पर्वत से पंजाबी बाग की ओर जा रही थी। चालक ने बताया कि बस में अचानक धुआं निकला तो उसने बस रोक दी।
इंजन से पहले धुआं बाद में आग की लिपटे निकलने लगी। बस में मौजूद अग्निशमन सिलिंडर से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान सभी सवारियां भी बस से उतर गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब आठ बजे आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।