Delhi Murder: होली पर दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, शराब की बोतल से गला रेतकर शख्स की हत्या
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में होली के दिन शराब के नशे में दो लोगों ने एक युवक की बाइक में टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपियों ने शराब की बोतल युवक के सिर पर फोड़ दिया और फिर उसी से युवक का गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पूवी दिल्ली। कल्याणपुरी इलाके में होली पर शराब के नशे में धूत दो लोगों ने एक युवक की बाइक में टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर दोनों ने शराब की बोतल से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान खोड़ा कॉलोनी निवासी आशीष के रूप में हुई है।
आशीष के दोस्त विकास की शिकायत पर कल्याणपुरी थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। वारदात के कुछ घंटे के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान मंडावली निवासी जीत व इंदिरापुरम निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
युवक को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में कराया भर्ती
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शुक्रवार शाम 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी दो बाइक सवार लोगों ने रोडरेज में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला खून से लथपथ युवक को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मृतक का दोस्त विकास मिला।
आरोपितों ने गाली गलौज शुरू कर दी
विकास ने पुलिस को बताया कि आशीष और वह खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं। आशीष के परिवार के माता-पिता व कई सदस्य हैं। वह नोएडा सेक्टर नौ में सिगरेट का खोखा लगाते थे। वह दोनों शुक्रवार को दिल्ली में अपने दोस्त के यहां होली मनाने के लिए आए थे। शाम को बाइक से दोनों एनएच-नौ होते हुए घर जा रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर दाे लोगों ने नशे की हालत में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उन दोनों ने विरोध किया तो आरोपितों ने गाली गलौज का शुरू कर दी। आशीष ने इसका विरोध किया।
टूटी बोतल से आशीष का गला रेत दिया
इस बीच एक आरोपित ने जेब से शराब की बोतल निकालकर आशीष के सिर पर फोड़ दी। उसी शराब की टूटी हुई बोतल से उसका गला रेत दिया। विकास ने दोस्त को बचाने की कोशिश की तो आरोपितों ने उसे भी हत्या की धमकी दी। हत्या के बाद दोनों आरोपित भाग गए। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।