Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर दिल्ली पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पिछले साल के मुकाबले कटे दोगुने चालान; देखें आंकड़े

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:07 PM (IST)

    होली के दिन दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नतीजतन इस साल सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में काफी कमी आई। पिछले साल होली पर 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इस साल यह संख्या घटकर 4 हो गई। पुलिस ने 1213 लोगों के चालान काटे जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।

    Hero Image
    होली पर दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शराब पीकर होली के दिन लोग सड़कों पर हुड़दंग न मचाए इसके लिए इस बार दिल्ली पुलिस ने अधिक सतर्कता बरती। यातायात पुलिस और जिला पुलिस की सख्ती के कारण सड़क दुर्घटना में इस बार केवल चार लोगाें की मौत हुई और आठ लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल 25 मार्च को होली के दिन सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हुए थे। इस बार होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1213 लोगों के चालान काटे गए। पुलिस का दावा है कि पिछली बार की तुलना में यह आंकड़ा अधिक है।

    पुलिस ने किए थे व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त

    विशेष आयुक्त यातायात अजय चौधरी का कहना है कि होली उत्सव को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने सड़कों पर पैदल चलने वालों और मोटर चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नशे में वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, दोपहिया वाहनों से स्टंट करने आदि की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए थे।

    300 जगहों पर बनाए गए थे चेकिंग प्वाइंट्स

    होली के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए 300 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए थे। इनमें 84 जगहों पर ड्रंकन ड्राइव के प्वाइंट्स थे, वहां एल्कोमीटर के साथ 84 विशेष टीमें तैनात की गई थी। 40 जगहों पर यातायात पुलिस ने स्थानीय पुलिस और पीसीआर के साथ संयुक्त चेकिंग रूप से चेकिंग की।

    विभिन्न चौराहों पर हुई थी पिकेट लगाकर जांच

    हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस के 1100 हवलदार व सिपाहियों की तैनाती की गई थी। 500 जोनल अफसर, 50 ट्रैफिक इंस्पेक्टर व 16 एसीपी की तैनाती क गई थी। शुक्रवार सुबह आठ से रात 12 बजे पूरी दिल्ली में यातायात पुलिस ने विभिन्न सड़कों और चौराहों पर पिकेट लगाकर जांच की।

    होली के दिन यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई (चालान काटे)

    शराब पीकर वाहन चलाने 1213
    ट्रिपल राइडिंग 573
    बिना हेलमेट 2376
    टिंटेड ग्लास 97
    अन्य नियमों के उल्लंघन 2971
    कुल चालान 7230

    होली के दिन हुए हादसों के आंकड़ों

    साल सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या घायलों क संख्या
    8 मार्च 2023 10 14
    25 मार्च 2024 14 13
    14 मार्च 2025 4 8

    पुलिस की आम लोगों से अपील

    • शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।

    • निर्धारित गति सीमा का पालन करें।

    • यातायात संकेतों का पालन करें।

    • अन्य वाहनों के साथ रेसिंग या प्रतिस्पर्धा में शामिल न हों।

    • दोपहिया वाहन सवार और पीछे बैठने वाले सवारों को हेलमेट पहनना चाहिए और तीन लोगों को बैठाने से बचना चाहिए।

    • लापरवाही, खतरनाक या टेढ़े-मेढ़े तरीके से वाहन न चलाएं।

    • नाबालिगों या अनधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन न चलाने दें।

    • दोपहिया वाहनों पर स्टंट न करें।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: पहले युवती से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर ले ली उसकी प्राइवेट फोटो; ब्लैकमेलिंग के आरोप में हुआ अरेस्ट