Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पहले युवती से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर ले ली उसकी प्राइवेट फोटो; ब्लैकमेलिंग के आरोप में हुआ अरेस्ट

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:40 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवक को एक महिला से कथित रूप से पैसे ऐंठने और उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतसर के प्रताप नगर निवासी माधव सिंह के रूप में हुई है। उसे साइबर अपराध की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी।

    Hero Image
    ब्लैकमेलिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवक को एक महिला से कथित रूप से पैसे ऐंठने और उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतसर के प्रताप नगर निवासी माधव सिंह के रूप में हुई है। उसे साइबर अपराध की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने उत्तर पश्चिम जिला साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने के बाद आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें हासिल कर लीं और बाद में पांच लाख रुपये की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर देगा।  

    पहचान छिपाने के लिए निजी जानकारी छिपाई

    शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2) और 78 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कई फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह अपराध कर रहा था और उसने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए कभी भी अपना फोन नंबर या निजी जानकारी साझा नहीं की थी।  

    आरोपी मजे के लिए देता था घटना को अंजाम

    साइबर फॉरेंसिक तकनीकों का उपयोग करके पुलिस ने आरोपी का डिजिटल फुटप्रिंट ट्रैक किया और आखिरकार उसे पकड़ लिया। पूछताछ में माधव सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने यह सब मजे के लिए किया था। पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।  फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों या आरोपी के किसी सहयोगी की तलाश कर रही है, जो इसी तरह के साइबर अपराधों में शामिल हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Traffic: होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाना युवक को पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक