Delhi Road Accident: जामिया में पढ़ रहे दो छात्रों की दर्दनाक मौत, सिग्नेचर ब्रिज पर हुआ हादसा
Delhi Accident सिग्नेचर ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के दो मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे डिवाइडर से जा टकराए। दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। (Delhi Crime News) सिग्नेचर ब्रिज पर सोमवार सुबह जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। छात्रों की बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी थी।
बाइक समेत छात्र डिवाइडर से जा टकराए। गंभीर हालत में दोनों छात्रों अब्दुल रजीक और बख्तियार काकी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों ही छात्रों ने नहीं पहना हुआ था हेलमेट
दोनों ही छात्रों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए पुलिस ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि अब्दुल रजीक मुस्तफाबाद व बख्तियार नेहरू विहार में अपने परिवार के साथ रहते थे।
.jpeg)
सोमवार सुबह आठ बजे सूचना मिली थी कि सिग्नेचर ब्रिज के पास सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं। एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस ने हादसे की सूचना स्वजन को दी। मृतकों के स्वजन ने पुलिस को बताया कि रजीक व बख्तियार दोनों दोस्त थे और दोनों सोमवार को भी घूमने निकले थे।
ओवर हाइट बैरियर से टकराकर युवक की मौत
नत्थू कालोनी फ्लाईओवर के शुरुआत में लगे ओवर हाइट बैरियर से टकराकर प्रयागराज निवासी बबलू की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बबलू एक माल वाहन में लगे स्पीकर के ऊपर बैठा था।
शनिवार रात को जब माल वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था, तभी बबूल बैरियर से टकरा गया। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नंद नगरी थाना पुलिस मामले (Delhi Police) की जांच कर रही है।
लड़की के साथ छेड़छाड़ करने से किया मना तो उतारा मौत के घाट
बता दें बीते सप्ताह दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। जिसमें लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। हालांकि पुलिस ने सलमान और अरबाज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चलता है कि हत्या पुराने झगड़े से जुड़ी हो सकती है।" घटना पर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।