Delhi News: बच्ची को जन्म देने के बाद मां की हो गई थी मौत, चाचा ने लिया था गोद
दिल्ली के पूठकलां में एक दुखद घटना घटी। जन्म के बाद माँ को खो चुकी छवि को उसके चाचा-चाची कानपुर देहात से दिल्ली ले आए थे। उसे खूब प्यार दिया गया लेकिन एक कुत्ते के हमले में उसकी मौत हो गई। चाची मंजू शर्मा ने एमसीडी की लापरवाही पर दुख जताया है। छवि पढ़ाई में तेज थी और सबकी चहेती थी।

शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। छवि के जन्म लेने के बाद ही उसकी मां की मौत हो गई थी। जिसके बाद हमने छवि को गोद लिया। अपने बच्चों से बढ़कर छवि को पूरे लाड-प्यार के साथ पाला। हमारे दोनों बेटे व बेटी समेत पूरे परिवार की दुलारी थीं। परिवार में सभी खुश थे। सबकुछ अच्छा चल रहा था। अचानक से कुत्ते ने छवि को काटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह बात कहते हुए छवि की मां मंजू शर्मा फफक-फफक रोने लगती हैं। आगे कहती हैं किसी के औलाद के साथ ऐसा न हो, एमसीडी के संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय हो, साथ ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। क्षेत्र में काफी संख्या में अवारा कुत्ते घूम रहे हैं।
मंजू ने बताया कि छवि जब तीन महीने की थी तो उत्तर-प्रदेश के कानपुर देहात से उसे लेकर दिल्ली अपने पास आ गई थी। परवरिश में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी। हर कोई छवि को बहुत प्यार करता था।
उसे कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि उसकी मां नहीं है। जो भी रिश्तेदार आते, छवि के लिए कुछ न कुछ लेकर आते। हर त्योहार व खुशी के मौके पर छवि के लिए उसके मनचाहा कपड़े और सामान लेकर आते थे। पति सतीश शर्मा रोज काम से लौटने के बाद छवि के लिए कुछ न कुछ लेकर आते थे। अब हमारी बच्ची हमारे साथ नहीं है।
पढ़ने में काफी तेज थी छवि
पीड़ित परिवार की माने तो छवि पढ़ाई में काफी तेज थी। स्कूल जाने के लिए खुद ही सुबह उठती, तैयार होती। फिर स्कूल छोड़ने के लिए किसी न किसी को कहती। या फिर खुद ही अन्य बच्चों के साथ चली जाती थी।
बिना किसी कारण कभी स्कूल से छुट्टी नहीं करती है। छवि के मौत से आसपड़ोस में भी गम का माहौल है। लोगों ने कहा कि एमसीडी की लापरवाही का नतीजा है कि आज हंसती-खेलती बच्ची अब नहीं रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।