दिल्ली के कर्तव्य पथ पर करंट लगने से युवक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित जवाहर लाल नेहरू भवन में मरम्मत कार्य के दौरान एक व्यक्ति को करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शकरपुर के दिलीप मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण नहीं पहने हुए था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कर्तव्य पथ स्थित जवाहर लाल नेहरू भवन में मरम्मत कार्य के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शकरपुर के 41 वर्षीय दिलीप मंडल के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल कर्तव्य पथ पुलिस बीएनएस की धारा 289/106(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दस अगस्त की दोपहर करीब दो बजे पीसीआर काल मिली थी कि जवाहर लाल नेहरू भवन में एक व्यक्ति को करंट लग गया है और वह बेहोश है।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बेहोश पड़े व्यक्ति दिलीप मंडल को उसके साथी एंबुलेंस से लेकर आरएमएल अस्पताल गए हैं। मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया। लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दिलीप मंडल वहां पर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे।
तभी उन्हें करंट लग गया। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से गिलव्स और हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। वहीं अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।