Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहदरा में ट्रेन की चपेट में आने से लाेको पायलट की मौत, फ्रेंड्स कॉलोनी की फैक्ट्री में लगी आग में शख्स जलकर खाक

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:03 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास एक दुखद घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई जब वह ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गए। यह हादसा तब हुआ जब पायलट तीन बोगियों की मरम्मत करवाकर दूसरे ट्रेक पर जाकर खड़े हो गए। मृतक की पहचान आशीष कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया।

    Hero Image
    शाहदरा में ट्रेन की चपेट में आने से लाेको पायलट की मौत।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार सुबह ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पायलट तीन बोगियों की मरम्मत करवाकर दूसरे ट्रेक पर जाकर खड़े हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान आशीष कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। शाहदरा रेलवे थाना मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

    घायल लोको पायलट को जीटीबी अस्पताल में कराया भर्ती

    रेलवे पुलिस ने बताया कि सुबह 10:45 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष कुमार को घायल हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह गाजियाबाद स्थित छपरौला के रहने वाले थे।

    गाजियाबाद की ओर से आ रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आए

    पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास तीन बोगियों में मरम्मत का कार्य चल रहा था। लोको पायलट कर्मचारियों से काम करवा रहे थे। लाेको पायलट मरम्मत कार्य देखने के बाद बोगी से उतरकर जैसे ही दूसरे ट्रेक पर खड़े हुए उसी दौरान गाजियाबाद की ओर से आ रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गए। उनके सिर व हाथ पर गंभीर चोटे लगी थी।

    फ्रेंड्स कॉलोनी में मोबाइल फैक्ट्री में लगी आग

    फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार देर रात मोबाइल के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में पांच कर्मचारी सो रहे थे। चार कर्मचारी वक्त रहते फैक्ट्री से बाहर आ गए। एक कर्मचारी अंदर ही फंस गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दम घुटने व जलने से उस कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है, वह बिहार स्थित मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी की है।

    फैक्ट्री में तीन अलग-अलग कमरों में पांच कर्मचारी सो रहे थे

    शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि बुधवार देर रात 1:45 बजे सूचना मिली थी कि फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में मोबाइल के उपकरण बनाने की फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। आग तीसरी मंजिल पर लगी हुई थी। फैक्ट्री में तीन अलग-अलग कमरों में पांच कर्मचारी सोए हुए थे।

    यह भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम वीडियो से सुलझी केशवपुरम हत्या की गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार; 7 दिन बाद सड़ी-गली हालत में मिला था शव