Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम वीडियो से सुलझी केशवपुरम हत्या की गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार; 7 दिन बाद सड़ी-गली हालत में मिला था शव

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 08:51 PM (IST)

    केशवपुरम हत्याकांड का खुलासा इंस्टाग्राम वीडियो से हुआ। आरोपी ने पहले शव की पहचान करने से इनकार किया लेकिन पुलिस को उसके इंस्टाग्राम पर मृतक के साथ एक वीडियो मिला। पूछताछ में पता चला कि मृतक आरोपियों के साथ एक फैक्ट्री में काम करता था और उसने उनके साथ मारपीट की थी। बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    Delhi Crime: फैक्ट्री में अपमानित का बदला लेने के लिए आरोपितों ने की थी युवक की हत्या। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली।Keshav Puram murder: केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या मामले का राज आरोपित के इंस्टाग्राम अकाउंट से खुला। आरोपित ने पहले शव देख मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। जब पुलिस ने आरोपित का इंस्टाग्राम खंगाला तो एक वीडियो आरोपित का मृतक के साथ मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक आरोपितों के साथ एक फैक्ट्री में काम करता था। जहां मृतक ने आरोपितों के साथ मारपीट और अपमान किया था।

    जिसका बदला लेने के लिए आरोपितों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक का शव उसके घर में सड़ी गली अवस्था में मिली थी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रणजीत और नीरज वर्मा के रूप में हुई है।

    पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव

    उत्तरी- पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि बीते सात जनवरी को पुलिस को रामपुरा स्थित एक मकान के बंद कमरे से दुर्गंध आने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर सड़ी-गली अवस्था में एक युवक का शव मिला।

    मृतक का चेहरा काला पड़ा हुआ था। उसके पास से रामपुरा निवासी गोलू का आधार कार्ड मिला। बाद में मृतक की बहन ने उसकी शिनाख्त गोलू के रूप में की। पुलिस (Delhi Police) ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच में पता चला कि गोलू इलाके में स्थित एक फुटवेयर की फैक्ट्री में काम करता था।

    पुलिस ने CCTV कैमरों की जांच की

    हत्या की आशंका को देखते हुए, पुलिस ने जांच के लिए एक टीम बनाई। मृतक के कमरे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें दो संदिग्ध दिखे। जिसमें एक की पहचान रंजीत के रूप में हुई। पुलिस ने रंजीत को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

    रंजीत ने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस ने रंजीत और गोलू के इंस्टाग्राम अकाउंट की छानबीन की। जिसमें दोनों का वीडियो मौजूद था। पुलिस ने रंजीत को फिर से हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

    पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार करने के बाद उसके निशानदेही में वारदात में शामिल दूसरे आरोपित नीरज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद कर लिया।

    31 दिसंबर की रात पार्टी के दौरान की थी हत्या

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री में गोलू अक्सर उन्हें अपमानित करता था। जिसका बदला लेने के लिए 31 दिसंबर की रात गोलू के घर पर पार्टी की। फिर दोनों ने गोलू के साथ मारपीट की। इस दौरान गोलू का सिर दीवार से टकरा गया। जिससे वह बेहोश हो गया, दोनों मरा हुआ समझकर उसे कमरे में बंद कर वहां से भाग गए थे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Murder: पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप