Delhi News: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, फ्लाईओवर से गिरा नीचे; मौके पर ही हो गई मौत
दिल्ली के पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर स्कूटी रोककर वीडियो कॉल में व्यस्त स्कूटी सवार को पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार एक युवक फ्लाईओवर के नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि स्कूटी सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को रोहिणी सेक्टर-3 स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम करीब 7:45 बजे, जयपुर गोल्डन अस्पताल, सेक्टर-3, रोहिणी से पुलिस थाना मंगोलपुरी को एक सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक की नवजीवन अस्पताल, पीरागढ़ी फ्लाईओवर के सामने दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। मृतक के साथ दो और युवक थे, जो गंभीर रूप से घायल है। जिनकी उम्र 21 से 23 वर्ष के बीच है।
फोन आने के कारण एक शख्स बात करने लगा
पुलिस जांच में पता चला कि सभी पालम कॉलोनी के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि तीनों व्यक्ति क्रिकेट मैच में भाग लेने के बाद एक ही स्कूटी पर दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय से पालम लौट रहे थे। नवजीवन अस्पताल, पीरागढ़ी फ्लाईओवर के सामने से गुजरते समय इनमें से एक युवक के मोबाइल पर घर से एक वीडियो कॉल आया। ऐसे में, उन्होंने फ्लाईओवर पर अपनी स्कूटी रोक दी।
टक्कर मारने के बाद शख्स मौके से फरार
इस दौरान, एक सफेद रंग की कार ने उनकी खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना मंगोलपुरी पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। वहीं, फरार आरोपित कार चालक का पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।