दिल्ली में शख्स ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बुजुर्ग पर चढ़ाई कार, 15 मीटर तक घसीटा; हो गई मौत
पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया। सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए कार एक बुजुर्ग पर चढ़ गई और उन्हें 15 मीटर तक घसीटा जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाह चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नंद नगरी इलाके में शनिवार को कार कहर बनकर सड़क पर दौड़ी। सड़क किनारे खड़े चार दोपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए तेज गति में कार दुकान के बाहर बैठे बुजुर्ग पर चढ़ गई और उन्हें 15 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस घटना में बुजुर्ग भोगी राम (75) की मौत गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए।
नंद नगरी थाना पुलिस ने कार चालक बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व उससे किसी व्यक्ति की मृत्यु होने का मामला पंजीकृत कर लिया है। कार भी जब्त कर ली गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपित ने चप्पल पहनी हुई थी, जो कार के एक्सीलेटर में फंस गई थी। इससे कार अनियंत्रित होकर टकरा गई।
आरोपित के पास लाइसेंस नहीं
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित के पास लाइसेंस नहीं है। वह क्षेत्र में बिना लाइसेंस के ही कार चलाता था। हालांकि मृतक के स्वजन इसे मनघडंत कहानी बता रहे हैं। उनका आरोप है कि कार चालक नशे में था। इस पर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पीड़ित परिवार नंद नगरी में रहता है
मृतक भोगी राम परिवार के साथ नंद नगरी ई-2 मकान नंबर-15 में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता, बेटा रनबीर सिंह व सुभाष व अन्य सदस्य हैं। मृतक के बेटे रनबीर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:20 बजे उनके पिता खाना खाकर पास में गगन सिनेमा की ओर जा रही रोड पर चाचा रामरतन की दुकान पर गए थे। वह दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठ गए। वहां सेल्समेन मयूर विहार फेज-तीन निवासी सुभाष चंद खड़े थे।
कार भोगी राम पर चढ़ गई और 15 मीटर तक घसीटा
इस बीच अचानक तेज गति में वैगनआर कार दुकान के पास खड़ी दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मोपेड को टक्कर मारते हुए भोगी राम पर चढ़ गई और उनको 15 मीटर घसीटते हुए ले गई। दुकान पर खड़े सेल्समेन सुभाष और राहुल नामक का युवक भी कार की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल सुभाष के पैर में फ्रैक्चर हैं, उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
लोगों ने आरोपित चालक बिलाल को पकड़ लिया
हादसा होते ही आसपास के लोगों ने आरोपित चालक बिलाल को पकड़ लिया। साथ ही भोगी राम को कार के नीचे से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह फंसे हुए थे। लोगों ने किसी तरह उनको कार के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस पर लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए। इतने में लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घायल सुभाष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, दूसरे घायल राहुल को मामूली खरोंच आई थी। उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है।
पोती की शादी खुशियों से पहले छाया मातम
भोगी राम के घर में पोती अंजलि की शादी की तैयारियां चल रही थीं। 19 अप्रैल को उसकी लगुन है और 20 अप्रैल को शादी है। अंजलि उनके बड़े बेटे रनबीर की बेटी हैं। रनबीर ने बताया कि उनके पिता शादी को लेकर बहुत खुश थे। वह रोजाना शादी की तैयारी के बारे चर्चा करते थे। कार्ड भी बांट कर आए थे। लेकिन शनिवार को हुए हादसे से उनके घर में खुशी की जगह मातम का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।