Delhi News: चावड़ी बाजर में भड़भड़ाकर गिरा इमारत का छज्जा, राजमिस्त्री की दबने से हुई मौत
पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में एक जर्जर इमारत का छज्जा गिरने से राजमिस्त्री कासिम की मौत हो गई। वह इमारत की पहली मंजिल पर मरम्मत कर रहे थे। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी और बच्चे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके की गली शाहतारा में शुक्रवार रात एक जर्जर इमारत का छज्जा भरभराकर गिर गया। हादसे में एक वहां चाहे कि मरम्मत कर रहे राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मूल रूप से यूपी सम्भल के कासिम के रूप में हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एक एलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8.09 बजे दमकल विभाग की टीम को चावड़ी बाजार इलाके में एक इमारत का छज्जा गिरने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल अधिकारियों ने देखा कि एक इमारत की पहली मंजिल का छज्जा गिरा है। इमारत जर्जर हालत में है।
जांच करने पर पता चला कि हादसे में 45 वर्षीय कासिम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोग पास के अस्पताल में लेकर गए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि घायल व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। जांच में पता चला कि इमारत के नीचे गोदाम है। जिसमें फायर सेफ्टी के सामान रखे हुए थे, जबकि पहली मंजिल पर लोग रह रहे थे।
पहली मंजिल मृतक कासिम पिछले तीन दिन से मरम्मत का काम कर रहे थे तभी अचानक छज्जा का हिस्सा उनके सिर पर गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतिक कासिम के परिवार में पत्नी, 20 वर्षीय बेटा और तीन बेटियां हैं। परिवार में वह अकेले कमाने वाले थे और पूरा घर उनकी कमाई पर ही निर्भर था।
फिलहाल स्थानीय पुलिस के अलावा, एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं और इमारत की बिजली काट दी गई है। दमकल विभाग इमारत में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया कर रही है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।