Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के चाणक्यपुरी में बेकाबू थार ने फुटपाथ पर बैठे दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत; 10 दिन पहले कटा था चालान

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:58 PM (IST)

    दिल्ली के चाणक्यपुरी में रविवार सुबह एक थार गाड़ी ने फुटपाथ पर सो रहे दो बेघर युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने नशे में गाड़ी चला रहे आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें पता चला है कि गाड़ी का पहले भी ओवर स्पीडिंग का चालान कट चुका है।

    Hero Image
    चाणक्यपुरी में फुटपाथ पर बैठे दो युवक को थार ने कुचला, मौत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अति सुरक्षित चाणक्यपुरी इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार थार चालक ने फुटपाथ पर बैठे दो युवक को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई। दोनों बेघर हैं, उनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपित थार चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी पहचान शकरपुर के आशीष के रूप में हुई है। चालक नशे में था। थार से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। वह अपने दोस्त की कार लेकर गुरुग्राम से शकरपुर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से घाटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।

    नई दिल्ली जिला उपायुक्त के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े छह पेट्रोलिंग गाड़ी ने देखा कि 11 मूर्ति के पास एक हादसा हुआ है, जहां थार चालक ने फुटपाथ पर बैठे दो युवकों को कुचल दिया। पुलिस टीम ने चालक आशीष को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उसके नशे में गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई।

    पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक व क्राइम टीम से थार की जांच कराई गई। हादसा इतना भयानक था कि थार का आगे का पहिया तक निकल गया। जांच में कार गाजियाबाद के रहने वाले अंकित के नाम पर पंजीकृत है। अंकित ने गाड़ी अपने दोस्त आशीष को दी थी।

    गाड़ी का दस दिन पहले कटा था चालान

    जांच में पता चला है कि थार का एक अगस्त को ओवर स्पीडिंग का चालान कटा था। गाड़ी पर दो हजार रुपये का चालान है, जिसे अभी भरा भी नहीं गया है। हादसे के समय थार में केवल आशीष ही मौजूद था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है, पुलिस साक्ष्य जुटाने के साथ गवाहों के बयान दर्ज कर रही है और घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।

    एसयूवी चालकों की लापरवाही से बढ़ रहे हादसे

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बड़े वाहनों के चालक छोटे वाहनों (हैचबैक, सेडान) के चालकों की तुलना में अधिक ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं। इनमें सीटबेल्ट न पहनना, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना और लाल बत्ती तोड़ना जैसी आदतें आम हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ता है।

    इसकी एक वजह यह भी है कि एसयूवी में बैठते समय आगे वाली कार छोटी नजर आती है, जिससे स्पीड और दूरी का अंदाजा सही नहीं लग पाता, और ‘एसयूवी इफेक्ट’ और भी बढ़ जाता है। इसके अलावा सड़क पर तेज हार्न, दाएं-बाएं से ओवरटेक करने की जल्दी, हेडलाइट्स की चकाचौंध और गलत साइड से ड्राइविंग अक्सर इन हरकतों को देखकर लोग एसयूवी चालकों को लापरवाह मान लेते हैं।

    हालांकि सभी एसयूवी चालक ऐसे नहीं होते, लेकिन कुछ मामलों में बड़े, भारी वाहनों के चालक आक्रामक और नियम तोड़ने वाले पाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में चोरों का आतंक, रेनकोट और टोपी पहन लक्ष्मी नगर के दो फ्लैटों में चोरी को दिया अंजाम; जांच में जुटी पुलिस