Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय बच्चे पर गिरा मकान का छज्जा, मौके पर मौत; पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:57 PM (IST)

    दिल्ली के नरेला में एक दर्दनाक हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे की छज्जा गिरने से मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक मकान का पुराना छज्जा उस पर गिर गया। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है

    Hero Image
    घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय बच्चे पर गिरा मकान का छज्जा, मौत।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक मंजिला मकान का छज्जा नीचे खेल रहे चार वर्षीय बच्चे के ऊपर गिर गया। मलबे में दबे बच्चे को स्वजन ने निकालकर तुरंत पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान विभान के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि पुलिस को शाम चार बजे मकान का छज्जा गिरने की जानकारी मिली। मौके पर छानबीन करने पर पता चला कि बारिश के कारण मकान के एक पुराने छज्जे का एक हिस्सा गिर गया है। मकान 25 साल पुराना है।

    पहली मंजिल पर छज्जा लोहे के गार्डरों पर टिका हुआ था। जिसके दोनों ओर शौचालय बना हुआ है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

    चार वर्षीय विभान अपने पिता दीपक, मां ममता और दो छोटे भाई के साथ नरेला स्थित प्रेम कालोनी में रहता था। पिता ढोल बजाने का काम करते हैं। 35 गज में बने इस एक मंजिला मकान में दीपक अपने दो भाई और उनके परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। दीपक ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे वह बेटे विभान को लेकर घर से बाहर आए। बेटा घर के सामने खेलने लगा।

    वह उसे बाहर छोड़कर पानी पीने के लिए घर के अंदर चले गए। इसी दौरान तेज धमाका सुनकर वह बाहर आए। उनके घर के छज्जे का एक हिस्सा उसके बेटे के ऊपर गिरा हुआ था। उन्होंने तुरंत मलबे को हटाकर अपने घायल बेटे को वहां से निकाला और उसे लेकर तुरंत पास के सत्यवादी राजा हरिशचंद अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: बढ़ने लगा राजधानी का पारा, बारिश के लिए तरसेंगे दिल्लीवासी; IMD ने बताया मौसम का पूरा हाल