Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: बढ़ने लगा राजधानी का पारा, बारिश के लिए तरसेंगे दिल्लीवासी; IMD ने बताया मौसम का पूरा हाल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:36 PM (IST)

    दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है लेकिन बुधवार से रविवार तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में है।

    Hero Image
    तेज धूप में दो डिग्री बढ़ा तापमान, कल से चार दिन वर्षा के नहीं आसार।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में उमस भरी गर्मी फिर से परेशान कर रही है। तेज धूप में तापमान भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर जाएं तो मंगलवार को भले ही कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो जाए लेकिन बुधवार से रविवार तक फिर मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को भी सुबह ही धूप निकल गई थी। दिन चढ़ने के साथ साथ यह और तीखी होती गई। इस दौरान उमस ही नहीं, तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 23.9 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 92 से 53 प्रतिशत दर्ज किया गया। जहां तक वर्षा का सवाल है तो केवल राजघाट पर 0.1 मिमी रिकार्ड की गई।

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। धूप तो निकली ही रहेगी, बीच- बीच में बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है। कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। फिर बुधवार से रविवार तक बादल भले ही छाते रहे, लेकिन वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।

    दूसरी तरफ दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल नियंत्रण में ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 82 रहा। इस स्तर की हवा को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है। फिलहाल इस श्रेणी में बदलाव के आसार नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- बाढ़ में डूबे या भूकंप में घर उजड़े तो कैसे मिलेगा मुआवजा; किराएदार भी ले सकता है Home Insurance? एक्सपर्ट से समझें