नांगलोई चौक पर रास्ता बंद होने से चालकों की बढ़ी परेशानी, रोज लगता है भीषण जाम
दिल्ली के नांगलोई चौक पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पाइपलाइन मरम्मत के कारण रास्ता बंद है जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। सुल्तानपुरी-नजफगढ़ मार्ग पर वाहन चालकों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है और जाम का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि मरम्मत कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। यातायात पुलिस चौक को सिग्नल फ्री करने पर विचार कर रही है।

संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में नांगलोई चौक पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से पाइपलाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा है। ऐसे में यहां जर्सी बैरियर व पत्थर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही है।
नांगलोई चौक का रास्ता बंद होने के बाद सुल्तानपुरी से नजफगढ़ या नजफगढ़ से सुल्तानपुरी की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों को दो से ढ़ाई किलोमीटर मीटर अतिरिक्त घूमकर जाना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से हमें ज्वालापुरी लालबत्ती या फिर नांगलोई रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन के आगे लालबत्ती से मजबूरन घूमकर आनाजाना पड़ रहा है। इस बीच नांगलोई मेट्रो स्टेशन के नीचे बाजार लगने की वजह से जाम का सामना करना पड़ता है। जबकि ज्वालापुरी लालबत्ती से घूमकर आने पर फुटओवर ब्रिज के पास से जाम जैसी स्थिति देखने को मिलती है।
बता दें कि नेशनल हाईवे रोहतक रोड स्थित नांगलोई चौक काफी आसपास के क्षेत्रों एक सबसे व्यस्त चौराह है। इस चौके के आसपास भारी जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है। नांगलोई चौक से लेकर नजफगढ़ रोड पर लगभग एक से दो किलोमीटर का लंबा जाम लगता है। जबकि नांगलोई पुल के नीचे रोहतक रोड पर नांगलोई चौक के रेहड़ी-पटरी वालों व बजार की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुरेशचंद शर्मा ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। एक सप्ताह में यह पूरा कर लिया जाएगा। जबकि यातायात पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के कार्य की वजह से नांगलोई चौक को बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक्शन मोड में PWD विभाग, अब लापरवाही करने वाले अफसरों की खैर नहीं
पीडब्ल्यूडी से चौक को सिग्लन फ्री करने को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव रखा गया है। लोगों की प्रतिक्रिया आने के पश्चात अनुमति मिलने पर चौक को सिग्नल फ्री किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आगे सूरजमल स्टेडियम के पास यूटर्न बनाया जा सकता है।
मैं किराड़ी से नांगलोई की जनता बाजार में खरीदारी करने के लिए आया हूं। रास्ता बंद होने की वजह से मुझे दो किलोमीटर घूमकर आना पड़ेगा। रास्ता बंद होने के बाद अब मुझे आगे ज्वालापुरी लालबत्ती से यूटर्न लेकर आना पड़ेगा। - रणबीर सिंह, राहगीर
मैं नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सुल्तानपुरी की ओर जा रहा हूं। लेकिन रास्ता बंद होने की वजह से नांगलोई रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन से आगे लालबत्ती से यूटर्न लेकर आना पड़ा। साथ ही जाम की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। - अमरेंद्र वत्स सिंह, राहगीर
मैं नांगलोई से द्वारका जा रहा हूं। चौक पर रास्ता बंद होने की वजह से मुझे पीरागढ़ी से घूमकर जाना पड़ रहा है। पहले द्वारका जाने में आधे घंटे का समय लगता था। अब लगभग एक से डेढ़ घंटा समय लगेगा। यह रास्ता बंद होने की वजह से नांगलोई चौक का रास्ता थोड़ा कम हुआ है। लेकिन आसपास के रास्तों में जाम की स्थिति बनी हुई है। - दीपक, राहगीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।