Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Advisory : शपथ ग्रहण समारोह के दिन कई रूट रहेंगे डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक कर लें गाइडलाइन

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:07 AM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में होगा। समारोह को लेकर कई वीवीआईपी और वीआईपी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की भी उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे जिसके लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

    Hero Image
    शपथ ग्रहण समारोह पर यातायात रहेगा प्रभावित, एडवाइजरी जारी । फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में होगा। समारोह को लेकर कई वीवीआईपी और वीआईपी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की भी उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसके लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

    इन मार्गों को बनाया गया डायवर्जन प्वाइंट

    • सुभाष पार्क टी-पॉइंट
    • राजघाट
    • दिल्ली गेट
    • आइटीओ
    • अजमेरी गेट
    • रणजीत सिंह फ्लाईओवर
    • भवभूति मार्ग - डीडीयू मार्ग रेड लाइट
    • झंडेवालान

    यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 20 फरवरी को सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्केट सहित कई सड़कों और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध रहेगा।

    एडवाइजरी में यात्रियों को दिए निर्देश

    • भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
    • अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें।
    • यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क किनारे पार्किंग से बचें।
    • यदि कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें।
    • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की ओर जाने वाली सड़क का उपयोग करें और अजमेरी गेट की ओर जाने से बचें।

    यह भी पढ़ें : 27 साल बाद नहीं होगा कोई मुस्लिम मंत्री, दिल्ली के इस इलाके का हमेशा रहा है कैबिनेट में दबदबा

    comedy show banner
    comedy show banner