Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic News: आज 2 घंटे के लिए बंद रहेगा दिल्ली का यह रास्ता, परेशानी से बचने के लिए देखें एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 07:44 AM (IST)

    हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इसको लेकर मंगलवार को दिल्ली रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक को प्रतिबंधित रखा जाएगा। देखें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में किन-किन मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा।

    Hero Image
    राजधानी दिल्ली में मंगलवार को रन फॉर यूनिटी के आयोजन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।

    एजेंसी, नई दिल्ली। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर दिल्ली में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इंडिया गेट सी-हेक्सागोन को सुबह 6.45 से लेकर सुबह 9 बजे तक बंद रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 'रन फॉर यूनिटी' राष्ट्रीय एकता दिवस का ही एक हिस्सा है। इस यूनिटी को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 से हरी झंडी दिखाई जाएगी। उम्मीद है कि इसमें 7,700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

    इन मार्गों पर रहेगा डायवर्ट

    पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक ट्रैफिक को तिलक मार्ग-भगवान दास रोड, पुराना किला रोड, मथुरा रोड, शेरशाह रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, क्यू-प्वाइंट और मानसिंह रोड, जसवन्त सिंह रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के गोल चक्करों पर डायवर्ट किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कैसे हुई स्विस महिला की हत्या? सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली जानकारी

    इन मार्गों का करें इस्तेमाल

    • दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड -सराय काले खां,आईपी फ्लाईओवर, राजघाट लाला लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट की तरफ से जाने के लिए कहा गया है।
    • पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीत जाने वाले लोग आईपी मार्ग, ए-प्वाइंट, डब्ल्यू-प्वाइंट, सिकंदरा रोड, मंडी हाउस, फिरोजशाह रोड गोल चक्कर विंडसर प्लेस, अशोक रोड, गोल डाक खाना, आरएमएल शंकर रोड, एनएच-09 ले सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 16 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने बदला लेने के लिए किया किशोर पर हमला