Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 16 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने बदला लेने के लिए किया किशोर पर हमला

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 10:55 AM (IST)

    उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 16 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक किशोर ने नाबालिग आरोपी की कुछ दिनों पहले पिटाई कर दी थी और आरोपी किशोर से बदला लेने की तलाश में था।

    Hero Image
    दिल्ली में 16 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या।

    एएनआई, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 16 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।

    पुलिस ने को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक किशोर ने नाबालिग आरोपी की कुछ दिनों पहले पिटाई कर दी थी और आरोपी किशोर से बदला लेने की तलाश में था। इसी लिए उससे 16 वर्षीय लड़के पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि कल शाम आरोपी ने लड़के को सब्जी बाजार इलाके में देखा, जहां उसने उसे चाकू मार दिए।बताया जा रहा है कि दोनों लड़के एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। पुलिस ने मामले में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है।

    गीता कॉलोनी में भी हुई चाकूबाजी

    वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले दिल्ली की गीता कॉलोनी में झगड़े के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

    शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने कहा कि रविवार शाम करीब 8:25-27 बजे सूचना मिलने के बाद वे गीता कॉलोनी स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया।

    डीसीपी मीना ने कहा, आदमी की उम्र 30 के आसपास लग रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि झगड़ा हुआ था और चोट लगने के कारण आदमी की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Liquor Scam: क्या मनीष सिसोदिया आएंगे जेल से बाहर? सुप्रीम कोर्ट जमानत याचिका पर आज सुनाएगा फैसला