Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बुधवार शाम इन रास्तों पर जाने से बचें, PM Narendra Modi के कार्यक्रम के चलते बंद रहेगा ट्रैफिक

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:53 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम नए कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कारण नई दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने व्यस्त समय में कार्यक्रम होने के कारण भारी ट्रैफिक की आशंका जताई है और यात्रियों को प्रभावित मार्गों से बचने की सलाह दी है। कई मार्गों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

    Hero Image
    बुधवार शाम को पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को करेंगे नए कर्तव्य भवन का उद्घाटन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।  PM Narendra Modi की ओर से नए कर्तव्य भवन का उद्घाटन बुधवार शाम 6:30 बजे किया जाएगा। इसके चलते नई दिल्ली के कई इलाकों में Traffic प्रतिबंध लगाए गए है।

    Delhi Traffic Police के मुताबिक इस उद्घाटन कार्यक्रम का समय वही है, जो शाम को कार्यालय बंद होने का वक्त होता है, इसकी वजह से पीक ऑवर्स रहेंगे।

    जिसके कारण राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों और अन्य आमंत्रितों के आवागमन के चलते भारी ट्रैफिक की संभावना है। ऐसे में इस रास्ते से यात्रियों की बचने की सलाह दी गई है।

    इन मार्गों पर जाने से बचें

    नई दिल्ली जिले के यातायात उपायुक्त राजीव कुमार के मुताबिक राजेंद्र प्रसाद रोड, मौलाना आजाद रोड, मणि सिंह रोड, जनपथ, रफी मार्ग, संसद मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग और सी-हेक्सागन के आस-पास ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी, ट्रैफिक बाइक और क्रेन तैनात किए किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम कार्यालय छूटने के समय होने के कारण क्षेत्र में गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

    सांसदों, उनके सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विज्ञान भवन के पीछे विशेष पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में यहां जाम से मिल जाएगी मुक्ति, कुतुब मीनार और साकेत पर भी कम होगा ट्रैफिक का दवाब