Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में यहां जाम से मिल जाएगी मुक्ति, कुतुब मीनार और साकेत पर भी कम होगा ट्रैफिक का दवाब

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:48 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर से इग्नू तक एलिवेटेड रोड बनने से जाम से राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी फीजिबिलिटी स्टडी के बाद निर्माण शुरू करेगा। वर्तमान में 100 फुटा रोड पर अतिक्रमण है जिससे भयंकर जाम लगता है। इग्नू रोड पर भी अतिक्रमण से यातायात प्रभावित है। एलिवेटेड रोड बनने से कुतुब और साकेत मेट्रो जंक्शनों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

    Hero Image
    छतरपुर 100 फुटा रोड से इग्नू तक बनेगा एलिवेटेड रोड। फाइल फोटो

    शनि पाथौली, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए छतरपुर 100 फुटा रोड से इग्नू तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इससे छतरपुर व उसके आसपास के इलाके में कुछ हद तक यातायात जाम से राहत मिलेगी। इस क्षेत्र में अभी वाहन चालक दिनभर ट्रैफिक में फंसे रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह और शाम को तो यातायात की विकट स्थिति हो जाती है। पुलिस भी कई घंटों तक ट्रेफिक को सुचारू नहीं कर पाती है। फीजिबिलिटी स्टडी के बाद पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) द्वारा काम शुरू किया जाएगा।

    वर्तमान में छतरपुर 100 फुटा रोड की चौड़ाई 27 से 30 मीटर है। इस पर दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने काफी दूर तक अतिक्रमण भी कर रखा है। इससे यहां रोड के दोनों तरफ सुबह से शाम तक भयंकर जाम लगता है।

    दो से तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग जाती है। पुलिस ने यहां कंक्रीट बैरियर लगाकर आने-जाने वाली गाड़ियों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन इससे जाम की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई। इसके अलावा इग्नू रोड पर भी अतिक्रमण की वजह से दिनभर जाम रहता है।

    यहां पर अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने के बावजूद स्थिति काबू में नहीं रहती है। इसलिए पिछले काफी समय से एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की जा रही है। विभाग के सर्वे में भी सामने आया था कि रोड के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक रहता है।

    अभी यह परियोजना अभी प्रारंभिक चरण में है। इसकी फीजिबिलिटी स्टडी के बाद ही निर्माण की शुरुआत होगी। इस स्टडी में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, स्थानीय विधायक, दिल्ली यातायात पुलिस और अन्य हितधारकों को शामिल किया जाएगा।

    इग्नू रोड पर भयंकर जाम में फंसते हैं हजारों स्थानीय लोग

    इस क्षेत्र में इग्नू रोड भी एक अहम सड़क है। यह इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी को महरौली-बदरपुर रोड से जोड़ती है। यह सड़क नेब सराय, फ्रीडम फाइटर्स एन्क्लेव, पर्यावरण काम्प्लेक्स और सैदुलाजाब जैसे रिहायशी इलाकों को साकेत मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है।

    इस सड़क के दोनों तरफ आधे हिस्से पर दुकानदारों और फेरीवालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस वजह से सड़क ओर संकरी हो गई है। स्थानीय कॉलोनियों के निवासियों को प्रतिदिन जाम से जूझते हुए अपने घर जाना पड़ता है। यहां आसपास कोई दूसरी सड़क न होने से लोग इसी रास्ते पर निर्भर हैं। इससे इग्नू रोड और एमबी रोड के टी-पाइंट पर प्रतिदिन जाम रहता है।

    कुतुब और साकेत मेट्रो जंक्शन पर ट्रेफिक का दबाव होगा कम

    पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब दो लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। यह 100 फुटा रोड को इग्नू से जोड़ेगा। एलिवेटेड बनने से गुरुग्राम और कुतुब मीनार की ओर जाने वाले यातायात को डायवर्ट करने में मदद मिलेगी, इससे कुतुब और साकेत मेट्रो जंक्शनों पर दबाव कम होगा।

    यह सड़क छतरपुर के मुख्य सड़क और एसएसएन मार्ग के बीच एक लिंक के रूप में भी काम करेगी। इसके अलावा छतरपुर की मुख्य रोड और एसएसएन मार्ग के व्यस्त चौराहे पर भी एक फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इसको लेकर भी जल्द ही सर्वे किया जाएगा।

    इग्नू रोड पर सुबह से शाम तक स्थानीय लोग जाम में फंसे रहते हैं। किसी आपातस्थिति में भी यहां से निकलना दूभर हो जाता है। यहां पर पिछले काफी समय से यातायात को सुचारू कराने की मांग की जा रही है, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके।

    विनोद बलहारा, नेब सराय