Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में महंगाई से टमाटर हो गया 'लाल', 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ दाम 100 के आसपास

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:57 PM (IST)

    अप्रैल-मई में 20-25 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये के करीब है। महाराष्ट्र और हिमाचल में बारिश से फसल खराब होने के कारण कीमतों में उछाल आया है। आजादपुर मंडी में आवक कम होने से भाव बढ़े हैं। एनसीसीएफ 50 रुपये प्रति किलो से टमाटर बेच रहा है। व्यापारियों का अनुमान है कि 10 दिन में बेंगलुरु से आवक शुरू होने पर दाम कम हो सकते हैं।

    Hero Image
    टमाटर की आवक कम होने से दामों में बढ़ोतरी हो गई हे।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अप्रैल-मई महीने में खुदरा बाजार में 20-25 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये के करीब पहुंच गया है। सप्ताहभर के दौरान आजादपुर फल-सब्जी मंडी में टमाटर के थोक भाव में 30 से 40 प्रतिशत तेजी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोक में तेजी के बाद शनिवार को टमाटर 70-90 रुपये प्रति किलो बिका। भारी वर्षा के कारण महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में टमाटर की फसल खराब होना, इस तेजी की मुख्य वजह बताई जा रही है।

    आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक कम होने के बाद एकाएक टमाटर के भाव में तेजी आई है। सब्जी व्यापारी हफ्तेभर तक टमाटर के दाम में तेजी बनी रहने का अनुमान लगा रहे हैं। ज्यादातर हरी सब्जी और आलू-प्याज के दाम लगभग स्थिर हैं।

    आजादपुर फल-सब्जी मंडी में पिछले एक सप्ताह से आवक घटने के बाद टमाटर के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मंडी में टमाटर के थोक का भाव 35  से लेकर 50 रुपये रहे। पिछले सप्ताह 30-35 रुपये प्रति किलो थोक भाव में टमाटर बिका था।

    6-7 दिन में 30 से 40 प्रतिशत दाम वृद्धि देखने को मिली। आजादपुर मंडी के टमाटर व्यापारी मिंटू चौहान ने बताया कि महाराष्ट्र में बरसात में टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचने और हिमाचल प्रदेश में टमाटर की फसल का सीजन खत्म प्राय: होने के कारण अचानक दाम बढ़े हैं।

    ऐसा लगभग हर साल मानसून के दौरान होता है। उन्होंने बताया कि मंडी में आज सामान्य टमाटर 36-48 और हाइब्रिड टमाटर 44 से 50 रुपये बिका।

    थोक के दाम में तेजी का असर बाजार में भी देखने को मिला। रजापुर मार्केट के दुकानदार पवन ने बताया कि टमाटर 70 से 80 रुपये किलो बिका।

    प्रशांत विहार में 90 रुपये प्रति किलो बिक्री हुई। पवन ने बताया कि 10 दिन पहले 50-60 रुपये भाव थे। वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल मल्होत्रा का कहना है कि अगले 8-10 दिन में बेंगलुरु से टमाटर की आवक शुरू होने का अनुमान है, इसके बाद टमाटर के दाम नीचे आ सकते हैं।

    दाम थामने के लिए एनसीसीएफ ने मोर्चा संभाला

    टमाटर के बेकाबू दाम को थामने के लिए एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ) ने 28 जुलाई से सस्ती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है।

    एनसीसीएफ के दिल्ली ब्रांच के सहायक प्रबंधक शकील अहमद ने बताया कि दिल्ली में 15 स्थानों पर 50 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर बेचा जा रहा है।

    इससे पहले छह से 18 जुलाई तक 48 रुपये प्रति किलो के दाम पर टमाटर की बिक्री की थी। इस दौरान 30 हजार किलोग्राम टमाटर बेचा गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में गरीबों के लिए 10 लाख आवास की जरूरत, पहले चरण में बनेंगे 50 हजार फ्लैट; CM रेखा गुप्ता का एलान